Sun. Jul 7th, 2024

    देहरादून उत्तराखण्ड की राजधानी कहते है यहाँ पर घुमने के लिए मंदिर स्थल और कुछ पिकनिक स्थल भी है जहाँ पर लोग देखने दूर दूर से आते है विदेशों से भी यहाँ पर लोग घुमने आते है क्यूँ की यह बहुत ही बढ़िया जगह है यहाँ पर मौसम भी अच्छा रहता है यहाँ पर लोग सर्दियों मैं आना पसंद करते है बाकि आप सब घुमने यहाँ पर कभी भी आ सकते है. वैसे मौसम यहाँ अच्छा ही देखने को मिलता है आज हम आपको बताने जा रहे है Mandu Sidh मंदिर के बारे मैं आओ जानते है इसके बारे मैं रोचक कथ्य.

    Mandu Sidh

    रास्ता : Mandu Sidh मंदिर देहरादून से लगभग 14-15 किलोमीटर पड़ता है देहरादून के बस अड्डे से आपको पहले घंटा घर आना है घंटा घर से Mandu Sidh मंदिर की दूरी 10 किलोमीटर है यहाँ पर आप अपनी गाडी से भी आ सकते है आप यहाँ पर टैक्सी से भी आ सकते है जो की मंदिर तक पहुचने का आसन तरीका है. रेलवे स्टेशन से यहाँ पहुचने की दूरी 10 या 12 किलोमीटर है. यह मंदिर आपको पेड़ो से घिरे हुए ही मिलेगे यहाँ पर देखने का नज़ारा बहुत ही अच्छा होता है ..

    महत्व: यहाँ पर भगवान दत्तात्रिया ने लोग कल्याण के लिए 84 शिष्य थे. उसके चार शिष्यों ने देहरादून के स्थानों पर भगवान शिव की उपसना की. चार सिद्ध देहरादून मैं बहुत ही प्रसिद्ध है. उन्ही में से एक मांडू सिद्ध भी है.यहाँ पर मांडू जी ने त्रितय युग मैं भगवान शिव शंकर जी की उपासना की थी. फिर मांडू जी को भगवान शिव के दर्शन हुए थे. और उन्होंने भगवान शिव से मोक्ष की प्राप्ति मांगी थी और इसकी जगह मैं उन्होंने भगवान शिव की आत्मा मैं वलीन कर लिया था.

    यहाँ पर गुड का प्रशाद चड़ता है क्यूँ की पहले समय मैं गुड आसानी से मिल जाता है और उसका प्रशाद के रूप मैं इसका प्रयोग किया जाता था. लोग यहाँ पर अपनी श्रद्धा से आज भी यहाँ पर गुड ही चढ़ाते है और अपनी मनोकामना मांगते है यहाँ लोगों का विश्वास है की मनोकामना पूर्ण भी होती है. एक सीक से माथे पे तिलक लगाया जाता है जिसको एक तरह से भगवान का आशीर्वाद के रूप मैं देखा जाता है . मांडू मंदिर मैं भगवान शिव के बिलकुल सामने ही नन्दी गाय को भी विराजमान किया गया है जो एक दुसरे के मुख को देखते है. जिस भी भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है तो वो इतवार को यहाँ पर भंडारे का आयोजन करते है .यहाँ पर एक धुनी भी है जो उसी प्रकार पुराने समय से चलती आ रही है .

    यह मंदिर सुंदर वृष से हरयाली से घिरा हुआ मंदिर है यहाँ से आपको सुंदर सुंदर पहाड़ भी देखने को मिलते है.यहाँ पर बहुत भीड़ भी रहती है लोग दूर दूर से इसे देखने के लिए आते है आप भी आये और यहाँ के दृश्य और मंदिर के दर्शन का आनंद लीजिये.

    निचे दिए लिंक को भी पढ़े -:

    Dhari Devi Mandir Uttarakhand | माँ धारी देवी

    Mandu Sidh Temple | Dehradoon|Uttarakhand|मांडू सिद्ध

    Robbers Cave Waterfall Dehradoon | गुचू पानी |

    Kedarnath Dham Temple | Rudharparyag | Uttarakhand | श्री

    HarKi Pauri Haridwar | Uttarakhand| हरकी पौड़ी हरिद्वार

    Nainital | Uttarakhand| नैनीताल

    Mussoorie | Uttarakhand | मसूरी | उत्तराखंड

    almora district की सुन्दरता देखे uttarakhand

    chandrabadni mandir In Uttarakhand | चन्द्रबदनी माता मंदिर

    Translate »