Thu. Dec 5th, 2024

    देहरादून उत्तराखण्ड की राजधानी है यहाँ पर देखने लायक मंदिर और कुछ पिकनिक स्थान है जहाँ पर आप घूम सकते है. लोग यहाँ पर दूर दूर से घुमने आते है और यहाँ के मौसम का आनंद लेते है सर्दियों के मौसम मैं यहाँ पर आस पास के इलाको मैं बर्फ भी देखने को मिल जाती है आस पास पहाड़ होने के कारण यहाँ का मौसम बहुत अच्छा रहता है. यहाँ पर हरयाली भी देखने को मिलती है यहाँ पर घुमने का सबसे अच्छा समय जो है वो सर्दियों का माना जाता है वो इस लिए क्यूँ की उस समय आपको बर्फ भी देखने को मिल जाती है सर्दियों में बहुत ही बढ़िया मौसम होता है आओ आज आपको Dehradoon Zoo के बारे मैं बताते है.

    देहरादून बस अड्डे से चिड़ियाघर का सस्ता लगभग 16 किलोमीटर है आधे घंटे का रास्ता है यहाँ से आप बस से भी चिड़ियाघर पहुच सकते है. टैक्सी भी करके आप जा सकते है.घंटा घर से होते हुए राजपुर रोड के आगे ही रस्ते मैं चिड़ियाघर पड़ता है और आप ऑटो से भी जा सकते है. घंटा घर से 6 किलोमीटर का रास्ता है राजपुर रोड  देहरादून की सबसे  मशहूर रोड है.

    Dehradoon Zoo  मैं जाने की टिकट 30 रु एक व्यक्ति का लगता है. यहाँ पर अलग अलग पर्जतियो के चिड़िया है. यहाँ पर आपको लगभग सभी जानवर देखने को मिल जाते है. तोते देखने को मिलते है जो अलग अलग तरह के रंग बी रंगे देखने को मिलते है. अलग अलग तरह के साप, दारियाई घोडा, और मछलियाँ का एक अलग घर बना रखा है जिसको देखने के लिए अलग से टिकट लगती है . चिड़ियाघर मैं एक  कैक्टस गार्डन बना रखा है जिसको देखने के लिए टिकट लगता है यहाँ पर अलग अलग नसल के कैक्टस के पौधे देखने को मिलते है.

    यहाँ पर बारासिंघा भी देखने को मिलते है. यहाँ पर मगरमच्छ और शेर भी देखने को मिलते है यहाँ पर बहुत जयादा हिरन देखने को मिलते है.यहाँ पर छोटे पार्क भी है जहाँ पर आप बैठ सकते है और समय बिता सकते है . पार्क मैं सुंदर आक्र्तिया देखने को मिल जाती है .छोटे छोटे स्टाचू बना रखे है जो पार्क की सुन्दरता को दर्शाता है यहाँ पर पारिवारिक लोग अपने बच्चो को घुमाने और पिकनिक मनाने के लिए यहाँ पर लेकर आते है. बच्चो का दिल भी बहल जाता है और बच्चे बहुत खुश होते है. जंगली जानवरों को सामने देख कर. यहाँ पर बच्चो के लिए फन पार्क भी बना रखा है जहाँ पर बच्चे बहुत मस्ती कर सकते है और खुश होते है . यहाँ पर बच्चो के लिए अडवेंनचर गेम्स है जिनको खेलने के लिए अलग अलग शुक्ल देना पड़ता है

    Dehradoon Zoo

    ये चिड़ियाघर देखने मैं बहुत ही बढ़िया है और आप यहाँ पर बच्चों को लेकर आ सकते है और घूम सकते है. जंगली जानवरों की अलग अलग पर्जातियाँ देख सकते है. यहाँ पर घुमने लायक बहुत अच्छा है और आप यहाँ पर अपने परिवार के साथ घुमने पिकनिक मानाने आ सकते है .

    निचे दिए लिंक को भी पढ़े -:

    chandrabadni mandir In Uttarakhand | चन्द्रबदनी माता मंदिर

    Lakshman Sidh Temple In Dehradoon | लक्षमण सिद्ध मंदिर

    Shikhar Fall Beautiful | Dehradoon | Uttarakhand| शिखर झरना

    Kedarnath Dham Temple | Rudharparyag | Uttarakhand | श्री

    Badrinath Temple | Uttarakhand | बद्रीनाथ मंदिर

    Nainital | Uttarakhand| नैनीताल

    Auli Uttarakhand Heaven | औली धरती पर स्वर्ग

    Translate »