Thu. Nov 21st, 2024

    देहरादून उत्तराखंड राज्य की राजधानी है यह बहुत ही बढ़िया जगह है जो की उत्तराखंड मैं पड़ती है यहाँ पर लोग दूर दूर से घुमने आते हैं यहाँ पर घुमने के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है. यहाँ पर झरने और साथ मैं ही मसूरी के पहाड़ लगते है जो लोग देहरादून आते है वो मसूरी भी जरुर जाते है क्यूँ की मसूरी मैं बहुत ही सुंदर पहाड़ी इलाके है हरयाली है झरने है पार्क है मंदिर है जो के देखने लायक है यहाँ पर विदेशो से भी लोग घुमने आते है देहरादून राजधानी होने के कारण यहाँ पर चहल पहल रहती है यहाँ का मौसम बहुत बढ़िया रहता है यहाँ पर जायदा घर्मी नहीं पड़ती है पहाडो मैं बसे लोग धीरे धीरे देहरादून आ गए है क्यूँ की पहाड़ो के गाँव मैं रोज़गार की कमी होने के कारण लोग जायदा तर देहरादून मैं बस गए है .देहरादून मैं ही गुचू पानी झरना है जिसे Robbers Cave के नाम से भी जानते है कुछ लोग डाकू सुल्तान सिंह की गुफा भी कहते है .

    Robbers Cave Waterfall Dehradoon

    Robbers Cave गुचू पानी देहरादून सिटी से 8 किलोमीटर की दूरी पे है गुचू पानी दो पहाड़ो के बीच मैं बहता हुआ झरना है  जो की  देखने मैं बहुत ही बढ़िया लगता है लोग यहाँ पर नहाते हैं पानी मैं घूमते है पहाड़ो का और झरने का आनंद लेते है यहाँ पर अंदर जाने के टिकट लगती है कुछ लोग तो यहाँ पर चपल भी लेते हैं क्यूँ की पानी मैं जाना जो पड़ता है बहते पानी का आनंद भी लेना पड़ता है यहाँ पर लाकर्स भी मिल जाते है पहने के लिए कपडे भी आप किराये पर ले सकते है खाने के लिए होटल रेस्टुरेंट भी है .

    Robbers Cave गुचू पानी को लोग डाकू सुल्तान सिंह की गुफा के नाम से भी जानते है अंग्रेजो के ज़माने मैं डाकू सुल्तान इसी गुफा मैं छुप कर अंग्रेजो से बचा करता था ये गुफा 600 मीटर से भी लम्बी है जो की चुना पत्थर से बनी हुई है काफी बड़ी दो चटाने इस गुफा को घेरती है जब आप इस गुफा मे जाते है तो पानी बहता है जब आप 600 मीटर पार कर लेते है तो बहुत ही बढ़िया झरने देखने को मिलते है यहाँ पर दृश्य देखने लायक होता है किसी का मन ही नहीं करता की यहाँ से वपिस जाया जाये यहाँ का तापमान बहार के मुकाबले कम होता है लोगो को यह जगह बहुत ही पसंद अति है लोग यहाँ पर पिकनिक मनाने आते है और सुंदर जगह का नज़ारा लेते है|

    गुचू पानी का नज़ारा देखने लायक होता है ये सुंदर पहाड़ो से घिरा हुआ है देहरादून से आप यहाँ पर बड़ी आराम से पहुच सकते है बस से भी जा सकते है ऑटो टेक्सी भी मिल जाती है देहरादून के लोकल लोग तो अपने वाहन से भी यहाँ चले जाते है यह जगह बहुत ही सुंदर है कुदरत का नज़ारा देखने को मिल जाता है .

    निचे दिए लिंक को भी पढ़े -:

    chandrabadni mandir In Uttarakhand | चन्द्रबदनी माता मंदिर

    Sahastradhara In Dehradoon| सहस्त्रधारा

    Dehradoon Zoo Uttarakhand | देहरादून चिड़ियाघर

    Shikhar Fall Beautiful | Dehradoon | Uttarakhand| शिखर झरना

    Auli Uttarakhand Heaven | औली धरती पर स्वर्ग

    Nainital | Uttarakhand| नैनीताल

    Translate »