Thu. Nov 21st, 2024

    एक छोटे से गाँव में एक परिवार रहा करता था वो बहुत ही गरीब परिवार था उस परिवार में एक लड़का था वो वो अपनी पढाई के लिए स्कूल जाता था वो देखता था की उसके साथ के लड़के बहुत ही अमीर घर से है वो उन सब के सामने अपने आप को बुहत ही छोटा महसूस करता था वो लड़का अपने आने वाले समय के बारे में बहुत सोचता था वो जब भी कहीं बैठा तो कुछ न कुछ सोचता रहता है एक दिन उसका मन बहुत ही उदास था वो स्कूल से जैसे हे घर पंहुचा उसने आपने पिता से सवाल किया की पिता जी मेरे Life की कीमत  क्या है

    उसके पिता ने उसके चेहरे पर चिता को महसूस किया और उसे अपने गोद में बिठाया और कहाँ बेटा अगर तुम अपने जीवन का मूल्य समझना चाहते हो तो ये पत्थर लो और मार्किट में जाओ अगर कोई भी तुम्हे इस पत्थर की कीमत पूछते तो उसे कुछ मत कहना सिर्फ अपने हाथ की दो उँगलियों को खड़ा करना अब वो लड़का मार्किट में चला गया

    Life की कीमत

    लड़का मार्किट में एक पेड़ के निचे बैठा था तो एक बूढी औरत उसके पास आई उसने उस पत्थर को देखा उसे बहुत ही पसंद आया और उसने लड़के से उसकी कीमत पूछी लड़के ने अपनी दो उँगली उठाई और बूढी औरत ने कहा इस पत्थर के 200 रू ले लो और इसे मुझे दे दो  लड़के ने उस बूढी औरत की बात सुन कर आश्चर्य हुआ और वो भाग कर अपने पिता के पास गया और उसने पिता को सारी बात बताई

    अब लड़के के पिता ने उसे कहा की बेटा अब तुम्हे संग्रहालय भेज रहा हूँ अगर कोई इस पत्थर की कीमत पूछे तो अपने दो उँगलियाँ खडी कर देना अब लड़का संग्रहालय के बाहर जा कर बैठ गया उसने बिलकुल वैसा ही किया जैसा की उसके पिता ने कहा था वो संग्रहालय के बहार पत्थर लेकर बैठ गया अब कुछ ही घंटे के बाद एक मध्यम आयु का व्यक्ति उसके पास आया और उसने लड़के से उस पत्थर की कीमत पूछी तो लड़के न कोई जवाब नहीं दिया बस दो उँगलियाँ खडी कर दी आदमी ने उसे कहा 20000 रु मुझसे लो और इसे मुझे दे दो लड़के को ये सुन कर आश्चर्य हुआ वो भाग कर अपने पिता के पास गया और उसने पिता को सारी बात बताई उसके पिता ने उसे सुना और कहा ठीक है

    Life की कीमत

    अब उसके पिता ने उसे कहा की में तुम्हे कीमती पत्थर की दुकान पर भेज रहा हूँ तुम इस पत्थर को लेकर उस दुकान के अंदर जाना अगर कोई इस पत्थर की कीमत पूछे तो अपने दो उँगलियाँ खडी कर देना लकड़ा कीमती पत्थर की दुकान के अंदर चला गया उसने काउंटर पर देखा की एक बुढ़ा आदमी खड़ा था उस बूढे आदमी ने उस पत्थर को देखा और वो उस लड़के की तरफ कूदा और उस बूढे आदमी ने कहा जो आपके पास पत्थर है उसे मैं पूरी जिंदगी से ढूढ़ रहा हूं आपको इसके बदले क्या चाहिए ये कितने का है लड़के ने कुछ न कहा और अपनी दो उँगलियाँ खडी कर दी बूढे आदमी ने कहा 2 लाख रु में इसे में ले लूँगा लड़के को ये देख कर भरोसा नहीं हुआ

    वो बहुत ही तेजी से अपने पिता के पास दोड़ कर गया और अपने पिता को कहा की एक बुढ़ा आदमी मुझे इस पत्थर के 2 लाख रू दे रहा था उसके पिता ने उसे कहा बेटा इस से समझे की तुम्हारी ज़िन्दगी का मूल्य क्या है ?

    Life की कीमत कहानी से शिक्षा

    Life वो है जहाँ पर आप अपने आप को रखते हो ये आपको तय करना होता है की आप 200 रू का पत्थर बनना चाहते हो या आपको 2 लाख का पत्थर बनना चाहते हो  जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलेंगे  जो आपसे प्यार करते हैं और जिनके लिए आप सब कुछ हैं और कुछ लोग ऐसे भी मिलेगे जो आपको सिर्फ कॉमोडिटी के रूप में इस्तेमाल करेंगे और उनके लिए तुम कुछ भी नहीं हो इस लिए बेटा ये सिर्फ तुम पर है की तुम अपनी Life का मूल्य कैसे तय करते हो

    ज़िन्दगी में हर कहानी कुछ न कुछ सिखाती है और हमें उस से सीखना भी चाहिए शायद ये कहानी आप सब को पसंद आई होगी

    निचे दिए लिंक भी पढ़े -:

    Translate »