Sat. Jul 27th, 2024

    एक बार की बात है एक गाँव में मोहन नाम का बहुत ही मशहूर कारपेंटर( Mashoor Carpainter) रहता था वो घर के फर्नीचर बनाया करता था जब भी लोग उसके काम को देखते तो सब कहते थे वाह मोहन क्या गजब का काम करते हो मोहन बहुत ही सालों से काम कर रहा था उसने अपनी ज़िन्दगी में बहुत ही प्यारे प्यारे घर बनाये थे सब उसके काम को देख कर तारीफ करते थे(Motivational Story)

    एक दिन वो रिटायर होने जा रहा था उसका आज आखिरी दिन था आज बहुत ही ख़ुशी ख़ुशी जा रहा था की आज तो में रिटायर हो जाऊंगा अब मैं ज़िन्दगी में आराम से ऐश करूँगा और बहुत प्यार से अपनी ज़िन्दगी को कटेगे घूमना फिरना होगा  अब सिर्फ अपने लिए टाइम होगा और बड़े प्यार से ज़िन्दगी को गुजारेंगे

    Motivational Story एक मशहूर कारपेंटर

    फिर वो अपने मालिक के पास जाता है हिसाब करने के लिए तो मालिक बोलता है मोहन एक काम करो तुम एक आखिरी घर बना दो मेरा एक ग्राहक है उसे बहुत ही जल्दी है और मुझे उसे घर जल्दी से जल्दी तैयार करके देना है मेरे पास कोई भी तुमसे बेहतर कारपेंटर नहीं है किर्पया करके तुम मेरे लिए एक आखिरी घर बना दो बस इतनी सी जाते हुए मेरी मदद कर दो

    Motivational Story एक मशहूर कारपेंटर

    वो सोचता है मैं तो आज मेरा आखिरी काम करने का दिन सोच कर आपके पास आया था कोई बात नहीं कुछ दिन और सही एक और घर बना लेते है मालिक के कहने पर हमेशा मालिक ने मेरी मदद की है मालिक के कहने पर वो आखिरी घर बना शुरू कर देता है वो उस घर में काम करता है कुछ दिन तक काम चलता रहता है पर उस तरीके से काम नहीं करता है जिस तरीके से वो पहले करता था काम में थोडा ढीलापन दिखा रहा था काम को पूरे मन से नहीं कर रहा था  उसके दिमाग में एक ही चीज़ चल रही होती है जैसे तैसे काम को खत्म कर दू फिर तो ऐश ही करनी है ऐसा सोच कर वो काम करता रहता है और जैसे तैसे करके वो उस काम को पूरा कर देता है(Motivational Story)

    मालिक को जा कर कहता है की मैंने घर को तैयार कर दिया है मुझे आपके साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा फिर मालिक उसका हिसाब कर रहा होता है हिसाब किताब करने के बाद मालिक उसके हाथ मैं उसके बनते पैसे और एक चाभी देता है मोहन कहता है मालिक ये क्या है मालिक उसे जवाब देता है जो घर तुमने तैयार किया है वो तुम्हारे लिए है मेरी  तरफ से तुम्हारा इतनी ईमानदारी से इतने साल तक मेरे साथ काम करने का तोफा है

    Motivational Story एक मशहूर कारपेंटर

    अब वो सोच में पड़ जाता है की की काश मुझे ये पता होता की  जो घर में बना रहा हूँ वो मुझे ही मिलने वाला है तो मैं ढीला काम थोड़ी करता में इस घर को बहुत ही अच्छे तरीके से बनता और लोग भी कहते वाह अपने लिए कितना बेहतरीन घर बनाया है क्यूंकि शहर का में बहुत ही बेहतरीन कारपेंटर हूँ में ऐसा काम करता लोग देख कर ही पागल हो जाते की कितना अच्छा काम किया है अब उसे महसूस होने लगा था की मुझसे बहुत ही बड़ी गलती हो गई है(Motivational Story)

    दोस्तों हमें इस कहानी से सीखना चाहिए की हमें हर काम मेहनत से करना चाहिए जो आप आज काम कर रहे हो वो आने वाले समय में आपको फ्हयादा देगा ये सोच के आपको उस काम को बड़ी लगन और मेहनत से करना चाहिए कुछ लोग ढीला पन्ती में आपना काम ख़राब कर लेते है जो काम आप आज करते हो वो आने वाले वक़्त में आपको अच्छा फल देगा

    हमेशा ये सोच कर  काम करो समय का चक्कर है आपके आस पास ही घूमता रहता है अपने काम को और बेहतर बनाने की कोशिश करो कामचोरी करके आप अपने  साथ हे धोखा करते हो जो की आने वाले समय में आपको उसका परिणाम भी बुरा ही देते है तो हमेशा अपने कार्य को मेहनत और ईमानदारी से करें कभी न कभी उस अच्छे या बुरे काम किये का लौट कर आपके पास ही आयेगा जैसे की कारपेंटर के साथ हुआ वक़्त और हालत को बदलने में कभी भी समय नहीं लगता है इस लिए मेहनत आपको कुछ न कुछ अच्छा सीखती है और आगे भी आपके काम आती है

    दोस्तों आप Motivational Story का विडियो नीचे दिया गया है आप देख सकते है |

    Translate »