Thu. Jul 25th, 2024

    एक गाँव मैं तीन दोस्त थे वो तीनो इतने पक्के दोस्त थे की जो भी वो काम करते थे मिल के करते थे कहीं भी घूमना फिरने का प्लान बनता तो वो साथ मैं ही जाना पसंद करते थे और साथ मिल कर ही मस्ती करते थे ( Motivational Story)

    एक दिन की बात है तीनो ने सोचा की काफी दिन हो गए है हम घुमने नहीं गए है फिर एक दोस्त ने कहा की गाँव के पास एक घाना जंगल है क्यूँ न हम वहां पर घुमने चले  और हमारी पुरानी बचपन की यादें भी ताज़ा हो जाएगी . तीनो दोस्तों ने हामी भरी और जैसे ही सुबह हुई तीनो जंगल की और चल दिए (Motivational Story)

    Motivational Story तीन दोस्त और भालू |Hindi

    जंगल की और चलते चलते उनका मन्न बहुत खुश हुआ क्यूँ वही चीज़े उन्होंने बचपन मैं देखी थी यादों को ताज़ा होते देख वो बहुत ही खुश हुए देखते देखते तीनो दोस्त काफी अंदर तक पहुच गए जैसे जैसे वो अंदर जाते गए उन्हें जंगल मैं जंगली जानवर नज़र आने लगे थे उस जंगल में भालू बहुत रहा करते थे (Motivational Story)

    उस जंगल मैं भालू के तादात बहुत जयादा थी और उन्हें देख कर ही डर लगने लग जाता था और वो तीनो जंगल के इतने अंदर आ गए थे अब उन्होंने सोचा की क्यूँ न अब वापिस चला जाये हम तीनो दोस्तों ने बहुत मस्ती कर ली है अब हमें आगे नहीं जाना है क्यूँ की दिन ढलने वाला है और जंगल भी आगे बहुत घाना होता जा रहा है कहीं ऐसा न हो हम मुसीबत मैं फस जाये

    Motivational Story तीन दोस्त और भालू |Hindi

    जैसे ही वो वापिस पीछे लोटने के लिए चलने लगते है उनकी नज़र सामने एक भालू पर पड़ती है  अब उन्हें भी भालू ने देख लिया था जंगल मैं जो जंगली भालू होते है वो बहुत ही खतरनाक होते है अब इन तीनो को भालू को  देख कर डर लगने लगा वो अपनी जान बचाने के डर से पीछे की और दौड़ना शुरू कर दिया उन्होंने एक दुसरे से कहा की हम बहुत ही तेज दौडेगे ताकि भालू जिस तरह चल कर आ रहा है वो हमें पकड़ न पाए (Motivational Story)

    फिर वो अपनी जान पूरी लगा कर बहुत ही तेजी से दौड़ने लगे और भालू भी उन्हें पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ने लगा अब एक दोस्त को पेड़ के उपर चड़ना आता था और दुसरे दोस्त को भी चड़ना आता था पर जो तीसरा दोस्त था उस मैं मोटापा होने की वजह से वो पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था

    फिर वो तीनो दोस्त दोड़ते रहे और एक दोस्त ने कहा हम पेड़ के उपर चढ़ जायेगे फिर भालू हमें पकड़ नहीं पायेगा ये कह कर एक दोस्त पेड़ के उपर चढ़ गया और  दोनों दोस्तों ने देखा की एक दोस्त तो पेड़ पर चढ़ गया है दुसरे ने दोड़ते हुए सोचा की अगर मैं भी पेड़ पर चढ़ जाऊंगा तो ये तीसरा दोस्त है जिसे पेड पर चाडा भी नहीं जायेगा उसकी जान खतरे में आ जाएगी

    Motivational Story तीन दोस्त और भालू |Hindi

    दूसरा दोस्त तीसरे दोस्त के साथ ही दोड़ता रहा  तीसरे दोस्त ने दुसरे से कहा यार तुम तो पेड़ पर चढ़ जाओगे पर मुझ से तो पेड़ पर चढ़ भी नहीं होगा फिर दुसरे दोस्त ने कहा मेरे दोस्त चिंता न कर मैं तेरे साथ आखिर तक रहूँगा तुझे मैं मरने के लिए नहीं छोड़ सकता हूँ क्यूँ की तू मेरा दोस्त है दोस्ती में साथ नहीं छोड़ा जाता है और वो दोनों दौड़ते रहे

    दुसरे दोस्त ने तीसरे दोस्त को कहा की दोस्त अगर तू दोड़ते हुए थक गया तो धरती पर लेट जाना मैं भी तेरे साथ धरती पे लेट जाऊंगा  क्यूँ की मैंने सुना है की भालू मरे हुए इन्सान को खाते नहीं है इस लिए सास रोक कर जमीन पर लेट जाना बस फिर दोनों दोस्तों ने यही किया वो जमीन पर लेट गए

    पहले दोस्त ने पेड़ से देखा की दोनों दोस्त जमीन पर लेट गए है और भालू उनके पास आ गया है भालू ने उन्हें अपने नाक से शुन्घा और भालू को लगा की ये दोनों खत्म हो गए है भालू ने उन्हें छोड़ दिया और सुन्गते सुन्गते वहां से जंगल की और चला गया

    Motivational Story तीन दोस्त और भालू |Hindi

    पेड़ पे चड़ा पहला दोस्त उपर से नीचे उत्तर कर उन दोनों दोस्तों के पास आया और उन्हें कहा की भालू तुम दोनों के कान मैं क्या कह कर गया में उसे देख रहा था  तो जिस दुसरे दोस्त को पेड़ पर चड़ना आता था पर फिर भी वो पेड़ पर नहीं चड़ा   उसने कहा कि भालू हमारे कान में ये कह कर गया है जो दोस्त तुम्हे मुसीबत में छोड़ कर भाग जाए ऐसे दोस्तों से दोस्ती करना बंद कर दो

    हमें इस कहानी से सीखना चाहिए ज़िन्दगी  मैं अगर दोस्ती किसी से भी करो उसे निभाना की कला आनी चाहिए उसे उसके मुश्किल समय में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए क्यूँ वाही एक ऐसा समय होता है जब आप आपनी दोस्ती का एहसास उसे दिला सकते है जिसे उसे भी बहुत अच्छा महसूस होगा हमेशा साथ खड़े होने वाले दोस्त ही दोस्त  कहलाये जाते है और मुश्किल समय में साथ छोड़ जाने वाले कभी किसी के दोस्त नहीं बन सकते है मौका परसत लोगों से हमेशा दूर रहे और हमेशा अच्छा व्यवहार करने वाले लोग ही अच्छे इन्सान कहलाये जाते है खुश रहो और रहने दो ज़िन्दगी मैं हमेशा ऐसा दस्तूर बनाओ

    Translate »