एक गाँव मैं तीन दोस्त थे वो तीनो इतने पक्के दोस्त थे की जो भी वो काम करते थे मिल के करते थे कहीं भी घूमना फिरने का प्लान बनता तो वो साथ मैं ही जाना पसंद करते थे और साथ मिल कर ही मस्ती करते थे ( Motivational Story)
एक दिन की बात है तीनो ने सोचा की काफी दिन हो गए है हम घुमने नहीं गए है फिर एक दोस्त ने कहा की गाँव के पास एक घाना जंगल है क्यूँ न हम वहां पर घुमने चले और हमारी पुरानी बचपन की यादें भी ताज़ा हो जाएगी . तीनो दोस्तों ने हामी भरी और जैसे ही सुबह हुई तीनो जंगल की और चल दिए (Motivational Story)
जंगल की और चलते चलते उनका मन्न बहुत खुश हुआ क्यूँ वही चीज़े उन्होंने बचपन मैं देखी थी यादों को ताज़ा होते देख वो बहुत ही खुश हुए देखते देखते तीनो दोस्त काफी अंदर तक पहुच गए जैसे जैसे वो अंदर जाते गए उन्हें जंगल मैं जंगली जानवर नज़र आने लगे थे उस जंगल में भालू बहुत रहा करते थे (Motivational Story)
उस जंगल मैं भालू के तादात बहुत जयादा थी और उन्हें देख कर ही डर लगने लग जाता था और वो तीनो जंगल के इतने अंदर आ गए थे अब उन्होंने सोचा की क्यूँ न अब वापिस चला जाये हम तीनो दोस्तों ने बहुत मस्ती कर ली है अब हमें आगे नहीं जाना है क्यूँ की दिन ढलने वाला है और जंगल भी आगे बहुत घाना होता जा रहा है कहीं ऐसा न हो हम मुसीबत मैं फस जाये
जैसे ही वो वापिस पीछे लोटने के लिए चलने लगते है उनकी नज़र सामने एक भालू पर पड़ती है अब उन्हें भी भालू ने देख लिया था जंगल मैं जो जंगली भालू होते है वो बहुत ही खतरनाक होते है अब इन तीनो को भालू को देख कर डर लगने लगा वो अपनी जान बचाने के डर से पीछे की और दौड़ना शुरू कर दिया उन्होंने एक दुसरे से कहा की हम बहुत ही तेज दौडेगे ताकि भालू जिस तरह चल कर आ रहा है वो हमें पकड़ न पाए (Motivational Story)
फिर वो अपनी जान पूरी लगा कर बहुत ही तेजी से दौड़ने लगे और भालू भी उन्हें पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ने लगा अब एक दोस्त को पेड़ के उपर चड़ना आता था और दुसरे दोस्त को भी चड़ना आता था पर जो तीसरा दोस्त था उस मैं मोटापा होने की वजह से वो पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था
फिर वो तीनो दोस्त दोड़ते रहे और एक दोस्त ने कहा हम पेड़ के उपर चढ़ जायेगे फिर भालू हमें पकड़ नहीं पायेगा ये कह कर एक दोस्त पेड़ के उपर चढ़ गया और दोनों दोस्तों ने देखा की एक दोस्त तो पेड़ पर चढ़ गया है दुसरे ने दोड़ते हुए सोचा की अगर मैं भी पेड़ पर चढ़ जाऊंगा तो ये तीसरा दोस्त है जिसे पेड पर चाडा भी नहीं जायेगा उसकी जान खतरे में आ जाएगी
दूसरा दोस्त तीसरे दोस्त के साथ ही दोड़ता रहा तीसरे दोस्त ने दुसरे से कहा यार तुम तो पेड़ पर चढ़ जाओगे पर मुझ से तो पेड़ पर चढ़ भी नहीं होगा फिर दुसरे दोस्त ने कहा मेरे दोस्त चिंता न कर मैं तेरे साथ आखिर तक रहूँगा तुझे मैं मरने के लिए नहीं छोड़ सकता हूँ क्यूँ की तू मेरा दोस्त है दोस्ती में साथ नहीं छोड़ा जाता है और वो दोनों दौड़ते रहे
दुसरे दोस्त ने तीसरे दोस्त को कहा की दोस्त अगर तू दोड़ते हुए थक गया तो धरती पर लेट जाना मैं भी तेरे साथ धरती पे लेट जाऊंगा क्यूँ की मैंने सुना है की भालू मरे हुए इन्सान को खाते नहीं है इस लिए सास रोक कर जमीन पर लेट जाना बस फिर दोनों दोस्तों ने यही किया वो जमीन पर लेट गए
पहले दोस्त ने पेड़ से देखा की दोनों दोस्त जमीन पर लेट गए है और भालू उनके पास आ गया है भालू ने उन्हें अपने नाक से शुन्घा और भालू को लगा की ये दोनों खत्म हो गए है भालू ने उन्हें छोड़ दिया और सुन्गते सुन्गते वहां से जंगल की और चला गया
पेड़ पे चड़ा पहला दोस्त उपर से नीचे उत्तर कर उन दोनों दोस्तों के पास आया और उन्हें कहा की भालू तुम दोनों के कान मैं क्या कह कर गया में उसे देख रहा था तो जिस दुसरे दोस्त को पेड़ पर चड़ना आता था पर फिर भी वो पेड़ पर नहीं चड़ा उसने कहा कि भालू हमारे कान में ये कह कर गया है जो दोस्त तुम्हे मुसीबत में छोड़ कर भाग जाए ऐसे दोस्तों से दोस्ती करना बंद कर दो
हमें इस कहानी से सीखना चाहिए ज़िन्दगी मैं अगर दोस्ती किसी से भी करो उसे निभाना की कला आनी चाहिए उसे उसके मुश्किल समय में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए क्यूँ वाही एक ऐसा समय होता है जब आप आपनी दोस्ती का एहसास उसे दिला सकते है जिसे उसे भी बहुत अच्छा महसूस होगा हमेशा साथ खड़े होने वाले दोस्त ही दोस्त कहलाये जाते है और मुश्किल समय में साथ छोड़ जाने वाले कभी किसी के दोस्त नहीं बन सकते है मौका परसत लोगों से हमेशा दूर रहे और हमेशा अच्छा व्यवहार करने वाले लोग ही अच्छे इन्सान कहलाये जाते है खुश रहो और रहने दो ज़िन्दगी मैं हमेशा ऐसा दस्तूर बनाओ
- shiba inu क्या 1$ तक जा सकता है आओ जानते है इसके बारे में
- blogging क्या होती है और कैसे काम करती है
- Uttarakhand राज्य बहुत ही खूब सूरत है
- Chopta भारत के उत्तराखंड में बसा छोटा स्विज़रलैंड | Hindi
- cryptocurrency kya hai | क्या नुकसान और लाभ है आओ जानते है