Tue. Jul 23rd, 2024

    दोस्तों आज मैं आपको कहानी सुनाने वाला वाला हूँ जो कि एक motivational कहानी है जब भी हम कहानियां सुनते है वो हमें लम्बे समय तक याद रहती है और कहानियों से कुछ न कुछ सिखने को मिलता है कुछ लोग उस पर अमल करते है और कुछ लोग कहानी को सिर्फ मनोरंजन के लिए सुनते है आज मैं आपको motivational कहानी सुनाने जा रहा हूँ जो कि एक राज्य मैं बदलते हुए राजाओं की है जिस राज्य में Raja पांच साल के बाद बदल दिया जाता था और उनके साथ क्या किया जाता था आओ सुनते है क्या है इस कहानी में सिखने लायक हमारे लिए

    एक बहुत बड़ा  राज्य था और उस राज्य का एक नियम बनाया हुआ था जब भी कभी कोई raja बनता था तो उसे 5 साल के राज्य का कार्यकाल संभालना पड़ता था जब उसके 5 साल पुरे होते थे तो उसे उस राज्य से विदाई दी जाती थी और उसे एक जंगल में भेज दिया जाता था वो जंगल घने पेड़ो से घिरा हुआ होता था वहां पर अलग अलग तरह के जंगली जानवर होते थे raja को जब वहां पर भेजा जाता था तो उसके खाने के लिए कुछ नहीं होता था  और  उसे जंगली जानवर खा जाते थे ऐसे ही उन्होंने एक raja को बड़े धूमधाम से भेजा उसके बाद एक raja का कार्यकाल खत्म हुआ उसे भी ऐसे ही भेजा गया और वो उस जंगल में जंगली जानवरों दवारा मारे गए .

    Ek Tha Raja

    अब वहां की जनता को एक नया raja चुनना था उन्होंने अपने राज्य मैं बहुत खोज की फिर उन्हें पता चला की एक इन्सान है जो की बहुत ही बुद्धिमान है वो हमारे राज्य का raja बनने लायक है वहां की जनता उसके पास गई और उन्होंने उस इन्सान से प्रार्थना की और कहा की आप हमारे राज्य के राजा बन जाइये फिर उन्होंने उस इन्सान को नियम बताया की जब भी आपके 5 साल पुरे होंगे तो आपको एक जंगल में भेज दिया जायेगा जहाँ पर कोई जीवन नहीं है उन्होंने कहाँ हमें आपका पता है आप बहुत बुद्धिमान हो आप हमारे राज्य को बहुत ही अच्छे तरीके से चला सकते हो सबकी प्रार्थना सुनने के बाद उस इन्सान ने उनके राज्य का राजा बनना स्वीकार कर लिया और उसने ये भी स्वीकार किया की 5 साल बाद वो ऐसी जगह पर भी जाने के लिए तैयार है जहाँ पर आगे कोई जीवन नहीं है

    Ek Tha Raja

    जैसे ही वो इन्सान राजा बन जाता है तो वो तीन दिन के बाद वहां के लोगों को बोलता है वो कौनसी जगह है जहाँ पर आप पांच साल पूरे होने के बाद आप अपने राजा को भेज देते हो फिर वो राजा अपने सिपाहियों के साथ जाता है और उस जंगल को देखता है वो राजा वहां जंगल मैं जा कर देखता है की वहां पर बहुत से राजाओं की हडियाँ पड़ी है जो वहां के जंगली जानवर खा चुके है वो बहुत ही घाना जंगल है और तरह तरह के जंगली जानवर भी है

    उस जगह को देखने के बाद राजा अपने आने वाले समय के बारे में सोचने लगता है और एक योजना बनाता है वो सोचता है की मुझे पांच साल बाद इस जंगले में नहीं आना है राजा ने उस जंगल के सारे पेड़ो को कटवा दिया  जिसके वजह से वो जंगल घना लगता था फिर उसने साल बाद वहां के जंगली जानवरों को ठिकाने लगा दिया यहाँ वहां से हटा दिया फिर तीसरे साल में वहां कृषि का काम चलाया गया धीरे धीरे वहां पर घर बनने लग गए वहां पर रोड बनवानी शुरू कर दी राजा ने वहां पर इन पांच सालों मैं उस जगह को ऐसा बना दिया जहाँ पर वह जा कर रह सकता था

    Ek Tha Raja

    राजा सालो साल काम करने के साथ साथ आपनी बचत भी कर रहा था राजा ने अपने कार्यकाल में पैसे बहुत कम खर्च करता था और ज्यादा से ज्यादा अपने पैसे को जमा करता था ताकि वो उस पैसे को खर्च कर पाए जिस जगह को राजा पाच साल से तैयार कर रहा था

    राजा के अब पांच साल पूरे होने वाले थे तो राजा ने अपने राज्य के लोगों को कहा की अब मेरे पांच साल पूरे होने वाले है आप मुझे अब नियम के अनुसार उस जगह पर भेज दो जो आपने मुझे राजा बनाने से पहले जिस जगह पर जाने के लिए कहा था पर वहां के लोगो ने कहा की आपके अभी दस दिन बाकि है जैसे ही दस दिन पूरे हुए वहां के लोगों ने राजा को सजा कर हाथी पर बिठाया raja बहुत ही खुश था तो वहां के लोगों ने देखा कि जब भी कोई राजा पांच साल बाद जाता है तो वो रोता है पर ये राजा तो बहुत ही खुश है

    वहां के लोगों ने राजा को पूछा आप खुश क्यूँ हो राजा ने कहा आज से पहले जिनते भी राजा आये वो अपना सारा समय ऐश करने में महंगी चीजों को लेने में अच्छे खाने में अच्छे कपडे पहने में  इस दुनिया को देख कर वो भूल जाते है की पांच साल बाद उन्हें ऐसी जगह पर भेजा जायेगा जहाँ पर उनको मरना पड़ेगा और उसके पास वहां जीने के लिए कुछ नहीं होगा

    राजा ने कहा लेकिन मैंने अपने पांच साल में उस जगह को भी ठीक किया जिसका मुझे पता था की मुझे पांच साल बाद वहां भेजा जायेगा मैं राजा बनने के बाद ये नहीं भुला की मुझे 5 साल बाद यहाँ भेजा जायेगा और मैंने अपने राजा के कार्यकाल में अपने भविष्य की योजना बनाई और उसके ऊपर काम किया और उसने अपनी बचत भी की और अब वो खुश हो कर उस जगह पर जा रहा था

    कहानी से शिक्षा

    हमें आपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए कुछ ही समय मिलता है आपको अपनी उम्र में इतनी मेहनत करनी चाहिए की आपका आने वाला भविष्य अच्छा हो अगर आप अपने आज के समय में मेहनत या बचत नहीं करोगे और मौज मस्ती में ही ध्यान दोगे तो आने वाले समय या बुढ़ापे में  आपको आपकी गरीबी खा जाएगी अगर आप उस राजा की तरह सोचते हो तो आने वाले भविष्य के लिए योजना बनाते हो तो आप अपने जीवन को अच्छे तरीके से जी सकते हो

    Translate »