Thu. Dec 5th, 2024

    आओ दोस्तों आज Fix Deposit के बारे में जानते है FD का मतलब Fix Deposit होता है जिसमें आप आपने पैसे को 6 महीने और साल के लिए फिक्स या ब्लाक कर लेते है ऐसा करने में आपको बैंक से ब्याज आपके सेविंग अकाउंट मैं रखे पैसे से भी ज्यादा मिलता है ये ब्याज हर बैंक का अलग अलग होता है FD का ब्याज हमेशा सेविंग मैं रखे पैसे से भी ज्यादा होता है ऐसा करने से आपके पैसे हमेशा बैंक के पास safe रहते है और ब्याज आपको मिलता रहता है

    Fix Deposit image

    Fix Deposit को समय से पहले भी बंद करवा सकते है पर इस मैं आपको नुकसान ये होता है जो आपका ब्याज होता है उसका कुछ परसेंट काट लिया जाता है जो की बैंक की तरफ से पेनल्टी लगाई जाती है आज के समय मैं आपको सभी बैंक FD की सुविधा देते  है

    FD अकाउंट कैसे खोले आओ जानते है

    FD को आप दो तरीके से open करवा सकते है FD अकाउंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खुलवा सकते है ये दोनों सुविधा आपको बैंक की तरफ से दी जाती है ये बैंक के ग्राहक पर निर्भर करता है की वो कैसे अपना अकाउंट खुलवाना चाहता है

    FD ऑफलाइन खुलवाने का तरीका

    ऑफलाइन FD खुलवाने के लिए आपको किसी भी बैंक में जाना होता है फिर आपको बैंक के कर्मचारी दवारा आपको एक फार्म दिया जाता है जिस में आप अपनी सारी डिटेल्स भरते है जो उस फार्म में लिखा होता है जब आप उस फार्म को भर देते है तो आपके बैंक खाते से उस पैसे को ब्लाक करके फिक्स deposit कर दिया जाता है और उस में आपकी मर्जी होती है की आप कितने महीने के लिए या कितने साल के लिए FD करवाना चाहते है और आप इस पैसे को बैंक के ATM से निकाल नहीं सकते है और इस पैसे पर आपको बैंक की तरफ से निर्धारित ब्याज मिलता है और ये ब्याज तब मिलता जब आपके दिए गए महीने या साल पुरे हो जाते है आपकी FD जब दिए गए समय तक चलती है तो ब्याज जितना कहा जाता है उतना ही मिलता है बैंक की तरफ से आपको FD certificate बना के दिया जाता है और बैंक उस certificate को बैंक सील लगा कर देता है जिस दिन भी आपको FD को कैंसल करवाना होता है आपको उस certificate को साथ लेकर आना होता है फिर आपकी FD को आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है

    Fix Deposit ऑनलाइन खुलवाने का तरीका

    FD को आप ऑनलाइन तरीके से भी खुलवा सकते है जहाँ पर आपके बैंक का खता है वहां से आपको netbanking लेनी पड़ती है यहाँ फिर आप आज कल जो मोबाइल APP के माध्यम से FD को करवा सकते है जब आप netbanking या अपने बैंक APP में अपनी सारी डिटेल्स भरते है उसके बाद वहां पर आपको TicK करना होता है की आप कितने समय के लिए FD करवा रहे है फिर जब आप सब डिटेल्स को भर कर आगे submit करते है तो आपका आवेदन बैंक तक पहुच जाता है और आपकी FD बन जाती है और आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको massage आ जाता है इस पैसे को आप ATM से निकाल नहीं सकते है इसको आप अपनी netbanking या मोबाइल app पर भी देख सकते है इस मे आपको एक FD नंबर दिया जाता है जो की हर FD का unique नंबर होता है ऑनलाइन ही आप रिक्वेस्ट दे कर आप आपनी FD को कैंसिल भी करवा सकते है और कैंसिल करवाने के बाद पैसे आपके बैंक मैं डाल दिए जाते है

    Fix Deposit के क्या फायदे और नुकसान है

    पहले फायदे जानते है

    FD करवाने से आपके पैसे बिलकुल सुरक्षित रहते है इस मैं जोखिम का कोई भी काम नहीं रहता है जब भी आपकी FD की maturity हो जाती है तो आपको आपका जमा किया गया  पैसा और ब्याज दोनों ही मिल जाते है यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में credit कर दिया जाता है इस में आपको सेविंग अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज मिलता है

    Fix Deposit image

    शेयर मार्किट मैं उतार चढ़ाव से FD मैं कोई भी फर्क नहीं पड़ता है FD मैं जो ब्याज होता है वो पहले से ही तय होता है निवेश करने से पहले ही आपको पता होता है की आपको कितना ब्याज maturity के समय मिलेगा

    FD का एक मुख्य फायदा ये भी है की अगर FD करवाने के बाद अगर आपको पैसे की बीच मैं जरुरत पड़ जाती है तो आप उसको निकल सकते हो

    FD को करवाने के बाद आपको FD के ऊपर लोन की सुविधा मिलती है जिस की लिमिट FD से 90 परसेंट की होती है 90 परसेंट तक आप loan ले सकते है इस मैं आपको FD को कैंसल करवाने की जरुरत नहीं है इस लोन की ब्याज दर बहुत ही कम होती है

    FD करवाने मैं आपको खुद अधिकार होता है की आप कितने समय के लिए FD को करवाना चाहते है FD करवाने की न्यूनतम राशी 1000 तक है और अधिकतम सीमा कोई नहीं है

    FD के नुकसान जानते है

    FD में नुकसान यह है की जब भी आप maturity से पहले  पैसे निकलते है तो आपको ब्याज कम मिलता है और आपको जुरमाना भी लगाया जाता है और अगर आप FD से दस हज़ार से ज्यादा ब्याज कमाते है तो आपको दस परसेंट टैक्स देना पड़ता है

    जब भी आपको पैसे की जरुरत होती है तो आप जब अपनी FD को समय से पहले कैंसल करवाते है तो आपको उस पर चार्ज देना होता है जो चार्ज बैंक आपको FD करवाने से पहले ही बता दिया जाता है की आपको समय से पहले पैसे निकलने पर कितना परसेंट चार्ज लगेगा

    जब आप FD करवाते है तो आपको मिलने वाला ब्याज पहले ही बता दिया जाता है उसे ज्यादा कभी ब्याज नहीं मिलता है जैसे mutual fund मैं होता है जितना ज्यादा समय के लिए रखो उतना return मार्किट के अनुसार mutual fund में मिलता है

    FD किये गए पैसे को आप ATM या किसी भी तरीके से निकाल नहीं सकते है वो पैसा ब्लाक कर दिया जाता है जितने समय के लिए अपने FD करवाई है

    FD करवाते समय क्या  सावधानियाँ जरुरी है

    जब भी आप FD करवाते है तो फॉर्म में nominee का नाम ठीक से और सही डाले क्यूँ की अगर कभी आपको कुछ हो जाये तो आपके nominee को पैसा मिल जायेगा और अगर आप nominee का नाम नहीं डालते है तो आपके पैसे आप के बाद किसी को भी नहीं मिलते है इस लिए इस चीज़ का ध्यान रखे की nominee का नाम ठीक से और सही डाले  जब भी फार्म को भरे ठीक से भरे क्यूंकि लिखने में ही अक्सर गलतियाँ होती है .

    Fix Deposit image

    जैसे आपको पता है की बैंक में कभी भी पैसा सुरक्षित नहीं होता है कभी भी बैंक दिवालिया हो जाते है अगर आप 4 लाख की FD करवा रहे है तो अलग अलग बैंक में 1 लाख की FD करवाए इसका ये फायदा है की अगर बैंक किसी वजह से दिवालिया होते है तो आप 1 लाख तक RBI दवारा बनाये दिशा निर्देशों से मिल जाता है इस लिए हमेशा इस सावधानी को उपयोग में लाये मेहनत के पैसे को सुरक्षित रखने का यह एक तरीका है इस से पैसे भी सुरक्षित रहते है और पैसे मिलने की उम्मीद भी रहती है

    जो लोग शेयर मार्किट में पैसा लगा कर जोखिम नहीं लेना चाहते है उन्हें FD करवा कर अपना पैसा सुरक्षित करने का अच्छा साधन है हमें अपनी ज़िन्दगी मैं पैसे को किसी न किसी तरह से सुरक्षित आने वाले समय के लिए जरुर रखना चाहिए जिसके लिय FD एक बेहतरीन विकल्प है

    Translate »