Sun. Nov 3rd, 2024

    दोस्तों में आपको बता रहा हूँ की credit card को सही तरीके से कैसे बंद करवाना चाहिए credit card को बंद करवाने के कारण कुछ भी हो सकता है जैसे की बिना ही जरुरत के साल का उसका चार्ज देना बेकार के खर्चे को क्यूँ पालना अगर आप सही तरीके से credit card को अगर बंद नहीं करवाते है तो आपका CIBIL Score ख़राब हो सकता है और अगर आप आने वाले समय में कभी loan या कोई और क्रेडिटकार्ड लेना भी चाहोगे तो आपको नहीं मिलेगा

    Credit card

    सबसे पहले आपको ध्यान रखना है आपको credit card का जो बिल आया है उस के बिल को  भर देना चाहिए जिस भी बैंक का credit card आप चला रहे है ताकि बैंक आपका CIBIL Score आगे भेजे वो बहुत अच्छा हो बिल भरने के बाद आप अगला बिल बनने तक वेट करे इसे ये होगा की जब आपका अगला बिल आयेगा तो उसमें आपको पता लग जायेगा की आखिरी due कोई पैसा अपको credit card वालों को देना तो नहीं

    पहला तरीका

    आपको बैंक के customer care में कॉल करे और उन्हें कहे की मेरा अब credit card का पैसा due नहीं है जो अभी मुझे latest statement आई है तो अब मुझे अपना credit card बंद करवाना है फिर वो आपको credit कार्ड चलाने के लिए अच्छे offers भी देंगे पर अगर आपको कार्ड बंद करवाना है तो आप उन्हें कह सकते है की आप मेरा credit card को बंद कर दीजिये फिर वो आपकी Request को forword कर देते है और आपके register नंबर पर massage भी आ जाता है फिर आपको credit card डिपार्टमेंट से कॉल भी आती है जिसमें आपको कन्फर्म भी किया जाता है और आपको कार्ड बंद करवाने के लिए offers भी दिए जाते है इस तरह से आपकी दी गई रिक्वेस्ट का आपके पास पूरा रिकॉर्ड रहता है

    दूसरा तरीका

    आप जिस बैंक का credit card चला रहे है उस बैंक में जाये और वहां पर आपको credit कार्ड बंद करवाने का फॉर्म भरना है फिर वो आपकी रिक्वेस्ट को आगे credit card की मुख्य शाखा में भेज देंगे और आपका credit card  बंद करने के लिए process हो जायेगा

    तीसरा तरीका

    कुछ बैंक है जो आपका credit card मेल भेजने पर भी बंद कर देते है वो मेल आपको customer care और nodal officer को करनी होती है जिस मेल से आप मेल कर रहे है वो आपकी मेल id आपके क्रेडिट कार्ड के साथ जुडी होनी चाहिए ताकि वो आपको verify कर सके .आपको उस मेल में लिखना है कि आपने credit card के सारे due clear कर दिए है आप मेरे क्रेडिट कार्ड को बंद कर दो

    चौथा तरीका

    आप ऑनलाइन credit card closure form मैं अपनी सारी जानकारी को भर  कर credit card के Head ऑफिस मैं कूरियर या डाक के जरीये भेज सकते है जिसको पहुचने मैं एक या दो दिन लगते है फिर हेड ऑफिस से भी आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने की request भेज देंगे पूरी तरीके से बंद करने से पहले आपसे रजिस्टर नंबर पर कॉल करके पूछा जाता है फिर आपका कार्ड बंद करने के लिए process कर दिया जाता है

    सबसे जरुरी सावधानी जिसका आपको ध्यान रखना है

    जब भी आप अपने कार्ड को बंद करवा रहे है तो आपको उस कार्ड का NOC certificate जरुर ले इसे आपके पास proof हो जाता है की आपकी तरफ क्रेडिट कार्ड वालो का कोई भी बकाया बाकी नहीं है और जो आपको NOC certificate मिलता है उसे संभाल कर रखना होता है जिस में आपका ही फ़ायदा है क्यूँ की अगर बैंक कभी आपसे claim करता है कि आपने उनको कुछ पैसा देना है तो आप उस NOC certificate को बैंक को दिखा सकते हो

    Credit card

    कभी कभी ऐसा होता है कभी गलती से आपको कोई बकाया आपके पास रह गया और आप भूल गए तो आपका बकाया पेनलटी के साथ आगे से आगे बढता रहता है और आगे जा कर उसकी पेनल्टी भी देनी पड़ती है और कभी आप ने कुछ loan या कोई और क्रेडिट कार्ड कभी लेना हो तो वो आपको नहीं मिलेगा क्यूँ की ये चीज़े आपके CIBIL को ख़राब कर देती है जिसके कारण आपको आगे परेशानी उठानी पड़ती है

    हमेशा क्रेडिट कार्ड को ठीक तरीके से ही बंद करवाना चाहिए क्यूँ कि ऐसा न करना आपके लिए ही नुकसानदायक है इस लिए हमेशा क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भर कर और NOC जरुर ले ताकि इससे पता चल जाता है की आपका कार्ड पूरे तरीके से बंद हो गया है और आपकी तरफ कोई बकाया भी नहीं है अगर आपका कोई बकाया होगा तो वो आपको बता देंगे और उसको भर कर आप आपनी NOC certificate ले सकते है और आपके पास पूरा रिकॉर्ड भी रहेगा

    दोस्तों इस rules को हमेशा follow करे ताकि आपको आगे के समय में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और आपका CIBIL Score भी अच्छा रहे ताकि आप आगे के समय में loan या credit card दूसरे बैंक से लेना भी चाहे तो कभी मना न किया जाये  हमेशा इन बातों का धयान रखे ये जरुरी बातें ही आपका फायदा करवा सकती है CIBIL Score ख़राब होने से आपको ही नुकसान होगा इस लिए हमेशा इन बातों पर अमल करें और अपना नुकसान होने से बचाए

    Translate »