Sun. Jul 7th, 2024

    Digital Marketing की और दुनिया बड रही रही है दुनिया मैं हर दिन लाखो करोडो लोग इन्टरनेट का Use करके घर बैठे ही अपनी जरुरत मैं आने वाले समान खरीद लेते है  चाहे वो अपनी ख़ुशी के लिए हो यहाँ घर मैं कोई function हो  और या घर का कोई भी समान ख़राब हो गया हो वो भी online खरीद लेते है आज कल लोगो के समान खरीदने का तरीका बिलकुल ही बदल गया है आज के समय मैं लोग मॉल मैं समान खरीदने कम घुमने ज्यादा जाते है और लोगो के online समान खरीदने की वजह से markets वालों को नुकसान उठाना पड़ता है कुछ लोग  मार्किट मैं कम जाने लगे है क्यूंकि   ऑनलाइन शौपिंग से समान घर पर ही आ जाता है और अगर पसंद न  आये तो आप वापिस भी कर सकते है और पैसे सीधा अकाउंट मैं वापिस आ जाते है आज कल लोग digital marketing की और ज्यादा धयान दे रहे है

    आओ जानते है जानते है Digital Marketing Kya Hai

    Digital Marketing Internet के जरिये या अपने Mobile और computers  के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है जिसे हम digital marketing कहते है कोई भी company अपने product की marketing करके अपने target customer तक पहुचाती है जब कभी कोई company नए product को launch करती है तो सभी लोगो तक पहुचाने के लिए marketing करती है और आपको वहां पर customer ढूढ़ने पड़ते है जहाँ पर customer सबसे  ज्यादा अपना समय बिताते है customer अपना ज्यादा समय  इन्टरनेट कंप्यूटर और मोबाइल्स पर बिताते है.

    डिजिटल marketing की संख्या धीरे धीरे बढती जा रही है चाहे बड़ी company हो या छोटी company सब आज कल internet का इस्तेमाल करते है online marketing हो यह offline marketing हो इनका काम ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रोडक्ट की branding करने का होता है offline marketing  के लिए ज्यादा पैसे खर्चने पड़ते है जैसे की बड़े बड़े बैनर लगाना न्यूज़ पेपर मैं निकलवाना या फिर घर घर door to door marketing करनी पड़ती है मगर आप डिजिटल मार्केटिंग मैं कम पैसे लगा कर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा जा सकता है.

    Create Your WordPress Website Click Now

    Digital Marketing क्यूँ जरुरी है

    Digital Marketing लोगो तक पहुचने का आसन तरीका है.जब मोबाइल phones नहीं थे तब company वाले टीवी पर ads देते थे news पेपर मैं इश्तिहार देते थे पहले ऐसे ही अपने product का परचार किया जाता था लोग उन्ही को देख कर अच्छे और बुरे सामान की तुलना करते थे और सामान खरीद कर लाते थे आज के समय मैं लोग ज्यादा तर समय social site के उपर बिताते है टीवी की जगह पर अब लोग youtube देखने लग गए है और अखबारों की जगह पर अब blog पड़ते है पहले लोगो को बाज़ार जा कर सामान खरीदने मैं बहुत समय लग जाता है जैसे पहले उस मार्किट तक जाओ फिर पसंद करो फिर मोल भाव करो अब लोग online डिजिटल माध्यम के दवारा अपना समय बचाते है online shopping करने मैं समय कम लगता है .

    Digital Marketing के कारण company ज्यादा लोगो तक पहुचती है और इसे customer और company दोनों को ही फायदा होता है एक तो समय की बचत और कम समय मैं अच्छा समान घर पर ही मिल जाता है और discount भी मिल जाता है digital marketing मैं कम पैसे लगा कर ज्यादा पैसे का मुनाफा होता है .

    Digital Marketing Kaye Tariko से की जाती है

    Digital Marketing ways

    Blogging

    डिजिटल marketing इन्टरनेट वेबसाइट पर ब्लॉग लिख कर यह company के नाम के articale लिख कर किया जाता है इस मैं आप अपनी company दवारा दिए जा रही services के बारे मैं लिखते है यह online marketing करने का सबसे आसान तरीका है जब भी company के नए प्रोडक्ट launch होते है तो वो blog website पर update करते रहते है जिस से website के active ग्राहकों को new product launch का पता लगता रहता है ऐसा करने से आप बहुत से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है

    Content Marketing

    Content मार्केटिंग मैं आप अपने company दवारा बनाये गए प्रोडक्ट की सारी जानकारी एक content के रूप मैं लिख सकते है आपको अच्छी तरह से content writing करनी पड़ेगी जिस दवारा लोग आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित हो सके  इस मैं आपको offers की भी डिटेल्स देनी पड़ेगी जिसे आप उन्हें अपनी ओर अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते है .

     SEO(search engine optimization)

    आपको SEO करना भी आना चाहिए ताकि आप search engine optimization के दवारा ज्यादा traffic अपने blog या वेबसाइट के उपर ला सके.क्यूँ की लोगो को जो भी जानकारी चाहिए होती है तो वह google के उपर search करते है और google  SEO का इस्तेमाल करके जानकारी users को देता है अगर आपकी वेबसाइट search रिजल्ट से उपर आती है तो आपकी वेबसाइट पे भर भर के traffic आता है

    Social मीडिया Marketing

    Social मीडिया marketing को digital marketing का अहम हिसा माना जाता है social मडिया मैं व्यापारी न केवेल अपने product का launch करता है व्यापारी को social मीडिया के माध्यम से पता चल जाता है की हमारे प्रोडक्ट का review कैसा है आज कल बहुत से social नेटवर्क है जिन पर आप अपने product की branding कर सकते है.

    Google Adwords

    Google Adwords की मदद से भी आप अपने product की ब्रांडिंग कर सके है इस मैं क्या होता है की आपको google को पैसे देने होते है Google Adwords के दवारा वेबसाइट पर traffic लाने का काम करता है ताकि  आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे .ये काम Google Adwords के दवारा किया जाता है. Google Adwords के द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर कई तरह के ads चला सकते है

    Apps Marketing

    भी company app बना कर सभी लोगो तक पहुचाने की कोशिश करती है और उस पर अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करती है इस तरह की मार्केटिग को Apps Marketing कहते है आज कल लोग अपनी पसंद के अनुसार app का इस्तेमाल करते है और app के दवारा काफी लोगो तक अपने product की जानकारी को पहुचाया जा सकता है .

    Youtube Channel Marketing

    आज कल YouTube बहुत ही मसहूर है और ये दूसरा बड़ा search engine है YouTube पर हमेशा बहुत traffic रहता है यहाँ पर आप अपने product को विडियो द्वारा प्रमोट कर सकते है आज कल you-tubers भी video बना कर company का ऐड करते है और साथ मैं बीच मैं ads भी video दवारा चलाई जाती है ये एक marketing video होती है और लोग इसे देख कर आकर्षित होते है YouTube पर भारी संख्या मैं viewers होते है तो marketing करना आसन हो जाता है

    Email Marketing

    Email Marketing मैं company आपको Email करती है और आपको अपने बनाये product की विस्तार रूप से जानकारी भेजती है और साथ offers plans भी देते है और उसके साथ वो अपनी वेबसाइट का link भी देते है जिसके दवारा users या ग्राहक आपके वेबसाइट पर जा कर पूरी जानकारी और अच्छे तरीके से ले सकते है और वही से आपका product खरीद भी सकते है ये भी digital मार्किटिंग का आसन तरीका है .

    Translate »