Tue. Jul 2nd, 2024
    Blogging-kya-hai-aur-kaise-karte-hai

    दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ blogging क्या होती है और इसे कैसे पैसे कमाया जाता है आज के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो रोज़ बहुत डोलर कमा रहे है blogging से कैसे पैसे कमा सकते है ये में आज आपको बताने जा रहा हूँ

    blogging क्या होती है

    बहुत से लोगो को ये पता है ब्लोगिंग क्या होती है पर कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें इसके बारे में पता नहीं है की blogging क्या है और ये किस तरह से काम करती है

    blogging उसे कहते है जिसमें आप अपनी जानकारी जो आपको पता है और जिसके बारे में आप आर्टिकल लिख कर लोगों को जानकारी देते है मतलब आपका खुद का खोजा गया कंटेंट जिसे लोग दुनियां में बैठे कहीं भी पढ़ सकते है

    आप सब ने देखा होगा जब भी आपको कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो आप उसे गूगल पर लिख कर देखते है और गूगल उसे अपने डाटा में खोज कर बेहतर जानकारी और वेबसाइट को आपको दिखता है ताकि जो आप खोज रहे है वो जानकारी आपको बैठे बैठे मिल जाये

    पर अपने सोचा है जो जानकारी आपके पास आती है वो किसी न किसी ब्लॉगर द्वारा लिखी गए होती है जब आप उस आर्टिकल या कंटेंट को पढ़ते है तो उस आर्टिकल पर ads लगी होती है जो की आपको पैसे कमा कर देती है

    दोस्तों आप सोच रहे होगे इसे में कितना कमा पाउँगा दोस्तों इसे आप काफी डोलर कमा सकते है कई बड़े बड़े bloggers है जो काफी अच्छे पैसे कमा लेते है

    आपको पता लग गया होगा blogging क्या है अब इसे शुरू कैसे करते है उसके बारे में जानते है

    सब ये सोचते है इसके लिए कोडिंग आना जरुरी है उसके बारे में पता होना जरुरी है ऐसा बिलकुल भी नहीं है दोस्तों आप बिना कोडिंग के भी blogging को शुरू कर सकते है बस आपको computer को चलाना आना चाहिए basic जानकारी होनी जरुरी है और आप blogging शुरू कर सकते है

    आप blogger.com से भी अपना फ्री में अकाउंट बना कर blogging शुरू कर सकते है इसमें आपको domain खरीदने की भी जरुरत नहीं है पर आप थोडा पैसा कर्च सकते है तो आपको में बताना चाहूँगा की आप वेबसाइट का domain खरीद ले और blogger और wordpress के साथ उसको लिंक कर ले

    ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए नीचे दी जानकारी होनी जरुरी है

    Niche :- Niche मतलब ये होता है की आप अपनी वेबसाइट या कंटेंट किस बारे में लिखेंगे उदहारण के लिए हेल्थ ,कॉमेडी ,ट्रेवल ,कुकिंग आदि हमेशा niche वही चुने जिस पर आप बेहतर है और आगे कंटेंट को लिखने में कभी कमी न हो niche का चुनाव बहुत ही ध्यान से करना चाहिए

    कई बार ऐसा होता है लोग niche चुन तो लेते है फिर बाद में सोचते रहते है की क्या लिखे किस बारे में लिखे बस ये ही सोचते रहते है इस लिए हमेशा पहले ही सोच कर कंटेंट के लिए niche का चुनाव करे

    कुछ लोग कुकिंग ,ट्रेवल या हेल्थ जैसे blogging के कंटेंट लिखते है जो कभी भी खत्म नहीं होते है और आईडिया आता ही रहता है कुछ लोग youtube पर भी कंटेंट डालने के लिए पहले सोचते है की चैनल किस पर बनाया जाये

    कंटेंट -: कंटेंट क्या है आप ये सोच रहे होगे में आपको बताता हूँ कंटेंट वो होता है जो आप किसी जानकारी को कहीं से इकठा करके या खुद की जानकारी के अनुसार लिखते है और लोगों के साथ वेबसाइट पर डाल कर साँझा करते है उसे हम कंटेंट कहते है

    हमेशा अच्छा कंटेंट ही आगे साँझा किया जाता है कंटेंट लिखना एक आर्ट है जिसे आप सिख सकते है अच्छी जानकारी अगर आप साँझा करेंगे तभी वो टॉप पर सबके सामने दिखाई जाती है कंटेंट को हमेशा blogging की दुनियां में राजा माना जाता है

    आपको ये ध्यान रखना है की ज्यादा से ज्यादा कंटेंट लिखना है ताकि लोग ज्यादा देर तक आपकी वेबसाइट के उपर टिके रहे और पढ़ते रहे |

    wordpress और blogger :- जब आप कंटेंट को लिख कर तैयार कर लेते है उसके बाद आप उसे आप blogger या wordpress के माध्यम से अपने कंटेंट को फॉर्मेट करते है उसके बाद उसे अच्छी तरह से सेट करते है फिर जा कर उसको पोस्ट करते है blogger और wordpress एक माध्यम है जो आपके कंटेंट को पोस्ट करने में मदद करता है wordpress और blogger होने के वजह से आपको कोडिंग भी सिखने की जरुरत नहीं होती है जब कुछ इस पर बना बनाया मिल जाता है जिस तरह से आप अपने कंटेंट को दिखना चाहते है इसकी मदद से दिखा सकते है इसमें आपको कोडिंग सिखने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है

    blogging क्या होती है

    SEO :- SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization अब ये काम कैसे करता है ये आपको आपके पोस्ट को रैंक या नंबर वन पर आने के लिए मदद करता है जब भी आप कंटेंट को लिख कर तैयार करते है उसके बाद किसी keyword को focus में डालते है जिस पर आपका पोस्ट रैंक किया जाये

    अगर आपका कंटेंट बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया है और बाकि blogger से अच्छा और महत्वपूर्ण जानकारी है तो आपका पोस्ट जरुर रैंक करता है SEO करना इसी लिए जरुरी मना जाता है

    Google Adsense :- Google Adsense का इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब आपकी वेबसाइट को गूगल मान्यता देता है जब आप 10 या 15 कंटेंट को पोस्ट कर लेते है उसके बाद आपको Google Adsense पर लॉग इन करके अपनी सारी जानकारी देने के बाद उसे भेजते है

    जब आप उसे भेज देते है उसके बाद वो आपके कंटेंट जो अपने लिखा है उसे देखते है उसके बाद आपको आपकी वेबसाइट का अप्रूवल मिल जाता है उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर गूगल द्वारा ads लगा सकते है और पैसे कमा सकते है

    अगर आपको किसी वजह से google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है तो निराश नही होना है क्युकी बहुत सी ऐसी Ads एजेंसी है जो आपका वेबसाइट approve कर देती है उन एजेंसी के द्वारा भी आप पैसा कमा सकते है

    वेबसाइट ट्रैफिक :- ट्रैफिक का मतलब यहाँ पर ये है की कितने लोग आपकी वेबसाइट पर आते है जितने ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आयेगे और Ads को ज्यादा देर तक देखेंगे उतने ही आपके पैसे ज्यादा बनेगे

    जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पड़ेगे और Ads देखेंगे उतना ही आपका पैसा भी बनता जायेगा जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना  ज्यादा पैसे आप blogging से कमा सकते है इस लिए जितना ज्यादा हो सके उतने ब्लॉग लिखे और टॉपिक अच्छा चुने

    सोशल मीडिया :- लोग अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते है जैसे Facebook , youtube, instagram जैसे सोशल मीडिया का इतेमाल करते है हर जगह पर शेयर करते है और ट्राफिक को अपनी वेबसाइट पर लाते है

    इसे बहुत ही आसान साधन माना जाता है जिस से आप अपनी वेबसाइट पर दूसरी सोशल मीडिया पर शेयर करके ट्रैफिक ला सकते है

    Translate »