Fri. Jan 3rd, 2025

    आओ जानते है Rupay Card Visa Card Master Card के बारे मैं- हमारे आपने जो पहले बैंक अकाउंट होते थे  और उसमें हम पैसे जमा करते थे और निकाते थे हमें पैसे निकलने के लिए बैंक जाना पड़ता था धीरे धीरे banks के अंदर ज्यादा भीड़ होने लगी और फिर banks ने ATM machine हर शहर मैं लगाई ताकि लोगो की भीड़ को कम किया जा सके और लोग कम समय मैं अपना पैसा बैंक से जरुरत पड़ने पर निकाल सके फिर बैंक ने लोगो को कार्ड issue कर दिए जैसे Visa Card Master Card थे और rupay card इन दोनों कार्ड के बाद भारत मैं USE होने लगा लोगो को कार्ड जरुरत के हिसाब से दिए गए

    Rupay Card Visa Card Master Card से पहले इसमें  मैं issue ये भी था की अगर मैं बैंक अकाउंट SBI मैं है तो आपके पास भी SBI का कार्ड होना जरुरी था तभी आप पेमेंट कर सकते थे भारत मैं इतने बैंक है तो हर किसी को कितने कार्ड issue करने पड़ते फिर इस कमी को दूर करने के लिए मार्किट मैं दो company आई जिसका नाम था VISA एजेंसी थी और दूसरी का नाम था Master कार्ड थी ये सभी बैंकों के नेटवर्क server को जोड़ कर payment gateway के रूप मैं काम किया और अलग अलग ATM बनाने का issue खत्म कर दिया banks ने सभी ATM cards के ऊपर VISA या MasterCard लिखना शुरू कर दिया ये दोनों company’s ने पेमेंट नेटवर्क की तरह काम किया

    Rupay Card Visa Card Master Card

    इन दोनों company ने सभी banks के नेटवर्क server के साथ tie-up कर लिया और कहा कि एक कार्ड नंबर प्रिन्ट कर दो और हमारा लोगो लगा दो और सभी लोगो को दे दो इसे नए अलग अलग बैंक् के  कार्ड बनाने का issue खत्म हो जायेगा इन banks server के एक्सेस से उनके पास ये इनफार्मेशन चली गई की आपके अकाउंट मैं कितना पैसा है ये सब उन्हें पता चलने लगा ताकि  जब भी कार्ड को कहीं पर भी स्वैप करते हो  तो रिक्वेस्ट इन company में जाती है फिर वो चेक करते है की आपके अकाउंट में अगर पैसा है तो  वो डेबिट करके जिस POS मशीन से आपने swap किया है उसके अकाउंट में पैसे डाल देते हैं फिर ये दोनों company अपने पास रिकॉर्ड बना के रख लेती हैं ये  दोनों company पेमेंट नेटवर्क्स हैं जो पैसे को इधर से उधर डेबिट credit करने में सहायक है इन companies को लेन-देन पर 2% फीस देनी पड़ती थी और ये पैसा 2 दिन मैं credit होता था ये दोनों कंपनी बहार की है और आपकी इनफार्मेशन सारी इन दोनों कंपनी के पास होती है

    NCPI(NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA) जो की हमारे इंडिया मैं पेमेंट और banks को मॉनिटर करता है  उसने सोचा की क्यूँ हम 2% का चार्ज बैंक को दे पहले पैसा इंडिया से बहार जाये फिर दोबारा इंडिया मैं वापिस आये इन सब चीजों की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने Rupay कार्ड बनाया रूपए कार्ड बनाने से पहले NCPI ने सभी बैंक के servers के साथ tie-up कर लिया फिर banks ने सभी को rupay कार्ड देना शुरू कर दिया इसमें लेन-देन चार्ज तो लगेगा पर कम लगता था और दूसरा लाभ ये था की भारत का पैसा भारत मैं ही रह गया rupay कार्ड सिर्फ  भारत मैं ही चलता है और MasterCard और visa कार्ड ग्लोबली कहीं भी चल जाता है इस लिए आप कह सकते हो की ये तीनो कार्ड Rupay Card Visa Card Master Card पेमेंट नेटवर्क है

    आओ जानते है कि Rupay Card Visa Card Master Card के क्या सुविधा है

    Rupay Card

    rupaycard domestic कार्ड है ये सिर्फ इंडिया में ही चलता है सभी ज्यादातर बैंक  rupaycard ही जारी करते है  जब आप लेन देन करते है तो आपको कम चार्ज देना पड़ता है इस के अन्दर विदेशी company का कोई गठबंधन नहीं है rupay Gateway को NCPI(NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA) चला रही है जब भी आप लेन देन करते है तो वो पैसा भारत के अंन्दर ही रहता है और आपका डाटा भी safe रहता है rupay कार्ड से लेन देन मैं कोई भी समय नहीं लगता है अगर आपके अकाउंट मैं पैसे है तो आप आराम से कम समय मैं अपने पैसे का लेन देन कर सकते है और इस पर आपको और पेमेंट गेटवे से बहुत ही कम चार्ज देना पड़ता है ऑनलाइन 8000 से ज्यादा वेबसाइट है जिन मैं rupay कार्ड चल जाता है और rupay कार्ड और कार्ड से शुल्क 40% कम है सभी बड़े बड़े बैंकों ने rupay कार्ड जारी करने शुरू किये है rupay कार्ड eCommerce साइट्स पर भी आसानी से चल जाते है इसकी प्रोसेसिंग भी तेज होती है क्यूँ की domestic level का कार्ड है

    VISA Card

    visa कार्ड ऑनलाइन लेन देन के लिए अच्छा माना जाता है इस मैं कमी न होने के कारण 55% से ज्यादा लोग वीसा कार्ड का प्रयोग करते है वीसा कार्ड मैं लेन देन सबसे ज्यादा होता है ज्यादा तर लोग वीसा कार्ड ही लेते है visa कार्ड को बहुत ही secure माना जाता है ज्यादा तर बड़े प्राइवेट बैंक है वो वीसा कार्ड ही अपने customer को देते है वीसा कार्ड मैं आपको ज्यादा और अच्छे offers मिलते है offers बैंक की तरफ से मिलते है पर ज्यादा तर visa कार्ड की तरफ से sponsor रहता है ecommerce site पर देखोगे आप तो ज्यादा तर offers visa कार्ड पर ही होते है

    Master Card

    MasterCard को कैश निकलने के लिए अच्छा माना जाता है MasterCard की जो merchants है वो कम है और visa कार्ड की ज्यादा है इस लिए लोग ज्यादा तर visa कार्ड ही लेते है मास्टर कार्ड कैश के लिए इस लिए सही है क्यूँ की कुछ देशो मैं वीसा कार्ड ठीक से काम नहीं करता इस लिए वहां पर MasterCard ही चलते है कुछ banks के ATM भी visa कार्ड को Except नहीं करते है 22% से ज्यादा लोग इसे use करते है MasterCard को nationalized बैंक issue करते थे पर अब nationalized बैंक rupay कार्ड को अपने customer को देने लग गए है इस कार्ड मैं कम offers मिलते है

    Rupay Card Visa Card Master Card  इन तीनो के अपने अपने features है तीनो कार्ड अपने अपने जगह पर अच्छे कार्ड है  अगर आप लेन देन भारत मैं ही करना चाहते है तो आप rupay कार्ड का प्रयोग करे इस पर कम से कम चार्ज लगता है और भारत का पैसा भारत मैं ही रह जाता है और एक तरफ से दूसरी तरफ भारत मैं ही घूमता रहता है .

    Translate »