Tue. Dec 3rd, 2024

    आज के समय में जब भी हम कहीं घुमने जाते है तो हमें फोटो खीचने का शोक होता है तो हम या तो मोबाइल कैमरा से अपनी फोटो click कर लेते है और कुछ लोग अपने साल अच्छे फोटोग्राफी वाले कैमरा लेकर जाते है Best Camera जो होता है वो अच्छी फोटो खीचने के काम आता है और आप अपने उन लम्हों को कैमरा में फोटोग्राफी करके यादों के लिए रख लेते है यूं कह लो की लम्हों को समेट के रख लेते है आज के समय में कुछ लोग कैमरा ले तो लेते है पर कौनसा कैमरा अच्छा है वो लेते समय कौन से feature होने चाहिए ये देखने में थोड़ी परेशानी होती है आज आपको हम बताने वाले है best कैमरा के बारे में जो की आप आपनी फोटोग्राफी के लिए ले सकते है और आप अच्छे कैमरे से अपनी शॉप खोल कर पैसे भी कमा सकते है क्यूँ की जब भी आप tourist प्लेस पर जाते है तो वहां पर भी कुछ लोग फोटोग्राफी करते है और आपसे उस फोटोग्राफी का पैसे लेते है फोटोग्राफी एक व्यवसाय भी बन गया है आजो best कैमरा के बारे में जानते है

    Canon EOS 200D II Camera

    इस कैमरा में आपको 24.1 MP मिल जाता है इस में आप 5 फ्रेम per सेकंड आप फोटो खीच सकते है इस में आपको DIGIC 8 PROCESSOR मिल जाता है इस कैमरा में 16 GB memory मिल जाती है साथ में आपको बैग भी मिलता है आप इस कैमरा में 4k विडियो शूट कर सकते है आप इस कैमरा में Lens भी इस्तेमाल कर सकते है इसकी ISO Range Auto, ISO 100-51200 है इस कैमरा की विडियो capture की resolution 2160 p है   इसे आपको ये फायदा भी होगा की आप अपनी शॉप खोल कर फोटोग्राफी का काम भी कर सकते है इसे आप पैसा भी कमा सकते है और आप फोटोग्राफी को इस कैमरा को खरीद कर सिख भी सकते है ये बहुत ही अच्छा कैमरा है ये फोटोग्राफी सिखने के लिए best कैमरा है

    Canon EOS 1500D Camera

    इस में आपको 24.1 MP का high resolution कैमरा मिल जाता है इस में आपको image क्रोपिंग का भी feature मिलता है इस में आपको DIGIC 4+ का PROCESSOR मिल जाता है इस में आपको Full HD picture का feature मिलता है इस में high quality विडियो भी बन जाती है इस में आपको wifi,NFC,ब्लूटूथ भी इस के अंदर ही होता है आपने अपनी फोटो को wireless या ब्लूटूथ के जरिये लैपटॉप या हार्ड डिस्क में transfer कर सकते है इस में आप lens लगा कर भी फोटो को खीच सकते है आप इस मैं अगर पासपोर्ट site की शॉप खो कर भी अपना काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है इस कैमरा का Resolution 1080 फुल HD पिक्सल है  इस में आपको single zoom lens type मिलता है इस का वजन 475 ग्राम है इस में आपको 16 gb की memory भी मिलती है

    Nikon D3500 DSLR Two Lens Camera

    इस कैमरा में आपको दो लेंस मिलते है इस में आपको 16 gb memory मिलती है और साथ में बैग भी मिलता है ये Low light में भी अच्छा चलता है ये कैमरा Full HD है इस का processor Expeed 4 with 11 auto focus points है ये बहुत ही अच्छी picture खिचता है इस में WIFI और ब्लूटूथ भी मिलता है आप अपनी files और फोटो को आसानी से लैपटॉप में भेज सकते है इस कैमरे की फोटो खीचने की स्पीड बहुत अच्छी है आप इसे लेकर अपना काम भी खोल सकते है और आप अच्छी फोटोग्राफी भी इस कैमरा से कर सकते है ये भी best कैमरा है इसके आप लेस भी लगा सकते है इस कैमरे से फोटो बहुत अच्छी आती है  इस कैमरे को भी आप खरीद सकते है

    Nikon D3500

    Nikon D3500  Best Camera
    Nikon D3500  Best Camera

    इस भी अच्छा कैमरा है इस में एक लेंस 18-55mm f का होता है  ये zoom level का लेंस होता है इसको ग्रिप को पकड़ कर आसानी से चला सकते है ये दिखने में काफी छोटा है ये बहुत कम वजन का कैमरा है इस कैमरे में  24.2 MP है इस कमरे की image बहुत ही साफ़ आती है बहुत ही साफ़ दिखाई देती है इस कैमरे का processor Expeed 4 with 11 auto focus points है जो की इस कैमरे की स्पीड को बहुत ही तेज कर देता है इस में बेसिक लेंस है वो 18-55mm f का लगा हुआ है ये आपका फ्रेम अच्छा कवर करता है ज्यादा IOS का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए दिन में कम से कम 100-200 तक इस्तेमाल करे जयादा करेंगे तो ग्रीन होने लग जाता है इस में आप continuous शूटिंग कर सकते है इस में आपको गाइड मूड भी मिलता है जो आपको कैमरा चलाने के बारे में बताते है इस कैमरे में 16 gb की memory मिलती है आप इस कैमरे को भी इस्तेमाल के लिए खरीद सकते है

    Sony Alpha ILCE 6000Y

    Sony Alpha ILCE 6000Y Best Camera
    Sony Alpha ILCE 6000Y Best Camera

    इस कैमरे में आपको 24.3 MP कैमरा मिलता है जिसे आप क्लियर फोटो भी खीच सकते है ये फुल HD विडियो रेकोडिंग कैमरा है इस में आपको WIFI भी मिलता है इस बहुत ही आचा DSLR है इसे आप असानी से पकड़ कर कैमरे को इस्तेमाल कर सकते है इस में लेंस 16-50 mm और दूसरा 55-210 mm Zoom Lenses है इस कैमरे में APS-C Sensor है और फ़ास्ट ऑटो focus भी है ये कैमरा 4D Focus है इस में WIFI connectivity है जिस से आप files लैपटॉप में transfer कर सकते है इस कैमरे की फोटो अच्छी आती है आप इस कैमरे को फोटोग्राफी के लिए इस्तेमॉल कर सकते है इस में Play Memories camera apps है इस कैमरे में BIONZ X image processing engine है जो इसे फ़ास्ट चलता है और आप क्लियर picture भी खीच सकते है ये कैमरा 4K full HD कैमरा है ये एक बार में 5 Axis images Steady Shot खिचता है आप इस को भी खरीद सकते है इस कैमरे में LCD Tilt function 180 डिगरी से जयादा है इस में ऑटो focus भी है इस की विडियो रेकोडिंग में 100mbps की स्पीड है ये फ़ास्ट कैमरा है इस का View फाइंडर 2359K XGA है आप इस कैमरे को खरीद सकते है और अच्छी फोटोग्राफी सिखने में भी इस्तेमाल कर सकते है ये भी एक Best Camera है इसके साथ आप अच्छे लेंस भी मिलते है जिसको इस्तेमाल करके आप और अच्छी फोटो खीच सकते हो

    Translate »