cryptocurrency kya hai और cryptocurrency Ko Kaise इस्तेमाल किया जाता है इस तेजी से बढ़ते digital world में करेंसी ने भी अपना digital रूप ले लिया है इस digital करेंसी को ही cryptocurrency कहा जाता है ये decentralized सिस्टम द्वारा चलाया जाता है यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई भी मालिक नहीं होता है इसे आप अपने हाथ से छु नहीं सकते है जैसे हम नोट या सिक्को को पकड़ सकते है पर digital करेंसी को नहीं पकड़ सकते है cryptocurrency एक आभासी मुद्रा होती है इसकी जानकारी और इसे 2009 में मार्किट में लाया गया था
सबसे पहली cryptocurrency bitcoin ही थी ये करेंसी असली सिक्को और नोट जैसे नहीं होती है हम इसे सिक्को और नोट की तरह हाथ में नहीं ले सकते है न तो हम इसे अपनी जेब में रख सकते है
लेकिन ये हमारे digital wallet में इकट्ठे रहती है इस लिए इसे आसान भाषा में आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते है क्यूंकि इन्हें ऑनलाइन ही ख़रीदा और बेचा जा सकता है
जैसे के आप जानते है की हमारे नोट और सिक्को पर गवर्मेंट का पूरा नियंत्रण होता है लेकिन cryptocurrency के उपर कोई भी नियंत्रण नहीं होता है इस पर किसी भी बैंक और एजेंसी का भी इस पर नियंत्रण नहीं होता है ये एक पार्टी दुवारा दूसरी पार्टी को बिना किसी सरकारी बैंक की मदद से भेजा जाता है
cryptocurrency को बैंक के द्वारा नियंत्रण नहीं किया जाता है ये ऑनलाइन कंप्यूटर wallet से स्थानांतरण होता रहता है मार्किट के अंदर 5000 से भी ज्यादा cryptocurrency चल रही है जो सबसे जयादा चलने वाले है रिप्पल , एथेरयूम , लाइटकॉइन, तेथर और लिब्रा है इन में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है
आप इसे कॉइन की तरह कंप्यूटर के माध्यम से खरीद और बेच सकते है सबसे चलने वाले करेंसी बिटकॉइन है इस का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि कुछ कंपनी ने बिटकॉइन को लेना शुरू कर दिया है आने वाले समय में इन कम्पनी के नंबर आगे बढ़ेगे | बिटकॉइन के माध्यम से आने वाले समय में घूमना फिरना ,खाना पीना , खाने को पहुचना ,सामान को ख़रीदा जा सकता है
भारत में धीरे धीरे ही सही पर cryptocurrency चलती जा रही है इसकी धीमी गति का होने का कारण इसका अवैध होना था इसे RBI के द्वारा बैन किया गया है मार्च 2020 को इस पर से बैन को हटा दिया गया है
आज के समय में भारत में लोग FD,Mutual Fund और शेयर मार्किट और अन्य सेवाएं ले है जो की बैंक द्वारा उपलब्ध है cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट अगर आप करते है तो इसमें कोई भी बिचोला नहीं होता है और न ही ज्यादा लेनदेन शुल्क देना पड़ता है फेसबुक ,paypal, वालमार्ट और अम्जोंन जैसे बड़ी बड़ी कंपनी इसके साथ जुडी हुई है
आज के समय में Elon Musk , Jack Dorsey, Mike Tyson ,Kanye West भी बड़े बड़े चेहरे cryptocurrency का उपयोग करते है
USA , China , Japan , Spain ,Romania जैसे देशो में cryptocurrency का इस्तेमाल करने वाले लोग बहुत ही ज्यादा है
इसे पढ़े :- Credit Card kaise बिना पिन के चलता है
cryptocurrency Ko Kaise ख़रीदा और इस्तेमाल किया जाता है
आज के समय में बहुत सी ऐसी App मार्किट में आ गई है जिस पर आप cryptocurrency ख़रीदा और बेचा जा सकता है
जैसे coinswitch kuber , wazirx App है पूरी दुनिया में इसके मिलियन इस्तेमाल करने वाले लोग है और धीरे धीरे और बड़ते जा रहे है coinbase कंपनी ने अमरीका में इस कंपनी को रजिस्टर किया जिसे ही उसने रजिस्टर किया उसकी मुद्रा में बहुत ही ज्यादा उछाल देखने को मिला इस कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा कमाया |
ये कंपनी cryptocurrency को खरीदने और बेचने का काम करती है जैसे आप फ्लिप्कार्ट और अम्जोंन पर सामान खरीदते है उसी तरह ये कंपनी cryptocurrency ख़रीदने और बेचने का प्लेटफार्म है
ये टेक्नोलॉजी blockchain की तरह बनाया गया है ये digital तरीके से बनाया गया है अगर इसमें कोई भी हेराफेरी करने के कोशिश करता है तो मुद्रा जीरो होने में समय नहीं लगता है बीच में लेनदेन रोका नहीं जा सकता है
जैसे की कह सकते है bitcoin का नाम आपने बहुत ही बार सुना होगा बिटकॉइन 2017 में $20000 रूपए का था उसके बाद आज 2021 में इसका भाव $60000 डोलर से भी ज्यादा हो गया लोगो ने इसे खरीदना और बेचना शुरू कर दिया क्युकी की डिजिटल करेंसी थी इस पर लोगों ने बहुत पैसे लगाये आज भी कई लोगो इसको खरीद बेच रहे है और मुनाफा भी कमा रहे है
cryptocurrency के लाभ क्या क्या होते है
- cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है इसमें धोखा धड़ी बहुत ही कम होती है क्युकी ये blockchain के माध्यम से बनी हुई है अगर इसे बीच में रोकने की कोशिश करे तो ये अपने आप शून्य हो जाएगी
- अगर आपके पास जरुरत से ज्यादा पैसा है तो cryptocurrency में लेनदेन करना फायदेमंद है क्युकी इसकी कीमत में बहुत ही तेजी से उछाल आता है
- cryptocurrency काफी तरह की चल पड़ी है आप कम पैसे के द्वारा भी लेनदेन कर सकते है और अधिक पैसा कमा सकते है
- cryptocurrency को कोई भी authority नियंत्रण नहीं करती है इस लिए इसके नोटबन्दी जैसे समस्या नहीं होती है
- cryptocurrency के माध्यम से पैसे को एक देश से दुसरे देश में पैसे को भेजा जा सकता है फिर उसे आप बेच कर किसी भी देश में जा कर रूपांतरित किया जा सकता है
- cryptocurrency का फयादा उन लोगो को होता है जो अपने जरुरत से ज्यादा पैसे को छुपा कर रख सकते है
- ये blockchain पर आधारित है तो ये काफी हद तक सुरक्षित मानी जाती है
इसे पढ़े :- Mutual Fund क्या होते है ? आओ जानते है
cryptocurrency के नुकसान क्या क्या होते है
- cryptocurrency का कोई भी भौतिक अस्तित्व नहीं है क्युकी इसका मुद्रण नहीं किया जाता है न तो इसके नोट छापे जा सकते है और न ही इन्हें आप बैंक में रख सकते है
- इसको नियंत्रण करने के लिए कोई भी देश , सरकार या संस्था नहीं है क्युकी इसमें कभी बहुत ज्यादा उछाल देखने के को मिला है
- कभी कभी इसमें बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिली है इसमें पैसा लगाना थोडा जोखिम भरा सौदा लगता है
- इसका उपयोग गलत कामो के लिए किया जाता है कोई भी गलत चीज खरीदना कह सकते है जो भी जिस देश में गलत हो काला बाजारी के लिए किया जा सकता है
- इसकी हैकिंग कभी भी हो सकती है क्युकी इसकी मालिकाना हक किसी को भी प्राप्त नहीं है
- अगर आपसे कोई भी लेनदेन गलती से हो गया तो उसे आप वापिस नहीं पा सकते है जिस से आपको घटा होता है