Fri. Jul 5th, 2024

    Cred Application बहुत ही बढ़िया application है जो की RBI के दवारा approved है अगर आप credit card use करते है यह application आपके लिए फ्हयादे मन्द है क्यूँ की आपके क्रेडिट कार्ड का बिल तो हर महीने आयेगा अगर आप credit card use करते है तो आपको पेमेंट भी  due date तक करनी होती है फिर उस वक़्त हम cashback वाले application ढूढ़ते है या फिर हम किसी भी वेबसाइट या mobile Banking के माध्यम से अपने बिल का भुकतान कर देते है या हम cheque के दवारा भी बिल का भुकतान कर देते है  कभी कभी ऐसा होता है की या तो हमें cashback वाली ऑफर मिल जाती है यह फिर हमें बिना cashback के payment कर देते है आओ जानते है वैसे अभी तक जितनी भी application cashback की देखी है ये application बहुत ही अच्छी है पर क्रेड (cred) के बारे मैं विस्तार से

    Cred Application को किसने बनाया और शुरुवात

    cred App के Founder/CEO कुनाल शाह है जो की पहले free recharge app के Co- founder थे  cred app free recharge company ने बनाया है cred को Dreamplug Technologies Pvt Ltd कम्पनी चला रही है ये company 2018 मैं शुरू हुई थी और इस company मैं लगभग 250 एम्प्लोयी है जो इस company मैं काम करते है ये cred application चलना बहुत ही आसान है application का design भी बहुत अच्छा है  

    Credit Score Check करना

    cred application हर किसी के लिए नहीं है ये application उनके लिए है जिनका credit score मे व्यवहार अच्छा है credit score के अच्छे होने चाहिए भारत मैं चार credit score organization है जो customer का सारा डाटा अपने पास रखती है जिनके नाम है

    • CIBIL
    • Equifax Credit Information Services Private Limited
    • CRIF High Mark Credit Information Services
    • Experian

    Cred Application पर जब भी आप login करेंगे तो  वो आपका एक्सपीरियन score चेक करेगा. credit score company के पास आपका पूरा डाटा होता है यूँ मान लो की  आपकी सारी history रहती है की आपके पास कितने credit card है कितने लोन अकाउंट है पेमेंट सबकी टाइम पे जा रही है या नहीं कोई डिफ़ॉल्ट तो नहीं किया. आपके पास कोन सा क्रेडिट कार्ड चल रहा है कोन साथ बंद हो गया है  कोन सा  लोन active है कोन सा deactivate है  ये पूरा डाटा credit score एजेंसी के पास होते है credit एजेंसीज इन सब को ही देख कर आपका credit score निर्धारित करती है

    Cred Application चलाने की जानकारी और लाभ

    जब भी आप cred application को playstore से download करेंगे फिर आप अपने मोबाइल नंबर से register करेंगे जैसे ही आप register करेंगे तो वो आपके सारे credit card details क्रेडिट स्कोर एजेंसी से उठा लेता है और आपके सारे credit card cred मैं दिखने लग जाते है

    cred application पर आपको  इस तरह से आपका credit card XXXX-XXXX-XXXX-2514 दिखता है और फिर आपको उस कार्ड को cred मैं active करने के लिए जो डिजिट दिख नहीं रहे है वो डालने होते है उसके बाद cred आपके creditcard को चेक करने के लिए 2 रु की राशी आपके creditcard मैं डाल कर डिटेल्स को verify करता है उसके बाद आपके credit card को active कर देता है

    Cred Application

    credit card active हो जाने के बाद जब भी आप इस cred application का प्रयोग करते है तो आपको cashback मिलता है और कुछ coupon या coins मिलते है coin या gems मिलते है जिन्हें coffee shops, movie theaters, eCommerce sites आदि पर redeem कर सकते है आपको इसमें amazon के coupons भी मिलते है जिनसे आप amazon पर shopping कर सकते है

    • 30 gems इकठा होने पर आपको 1000 तक का cashback मिल जाता है
    • 20 Gems मैं आपको फ्लिप्कार्ट के गिफ्ट कार्ड मिलते है
    • 30 gems मैं आप Amazon के 750रु के voucher भी ले सकते है

    ये cred application बहुत ही अच्छी application आप सब को भी use करनी चाहिए credit card की पेमेंट करने से 100% cashback मिलता है

    Translate »