X

Mutual Fund क्या होते है ? आओ जानते है

Mutual Fund पैसा कमाने का आसान तरीका है इसमें पैसा लगाने के लिये आपके पास हजारों रूपये हो ये जरुरी नहीं है आप अपनी Investment 500 रुपये से भी शुरू कर सकते है कुछ लोग शेयर मार्किट और Mutual Fund   को एक जैसे ही समझते है मगर ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये दोनों ही शेयर मार्किट का हिसा तो है पर दोनों में यह फर्क है शेयर मार्किट में पैसा लगाने पर लाभ ज्यादा हो सकता है लेकिन इस में जोखिम भी ज्यादा होता है Mutual Fund  में लाभ ज्यादा होते है मगर जोखिम कम होता है Mutual फंड के लिए आपको demat अकाउंट खुलवाना जरुरी नहीं है

आओ जानते है की Mutual Fund क्या होते है

Mutual फंड में बहुत सारे निवेशको का पैसा इकट्ठा करके रखा जाता है और उस इकट्ठा किये गए पैसे को पेशेवर फंड  मैनेजर दवारा अलग अलग कम्पनी में पैसा लगाने को Mutual Fund कहा जाता है इसे आसान तरीके से समझे तो यह बहुत सारे निवेशको का पैसा अलग अलग जगह पर निवेश करने के लिए इकट्ठा किया जाता है इस में कोशिश हमेशा यही होती है की जिनसे पैसा इकट्ठा किया है उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा वापिस किया जाये इस फंड  को पेशेवर फंड  मैनेजर दवारा सही जगह पर पैसे लगाने का काम किया जाता है इनका काम निवेशको का ज्यादा मुनाफा करवाना होता है

Mutual फंड SEBI के अंतर्गत आता है जो भारत के बाज़ार को नियंत्रण रखने का काम करता है निवेशको का पैसा सुरक्षित रखने का काम SEBI का होता है SEBI दवारा सुनिश्चित किया जाता है की कोई कंपनी किसी निवेशक के साथ धोखा तो नहीं कर रही इस लिए Mutual Fund  मैं धोखे का बहुत कम जोखिम होता है

Mutual Fund  के फायदे

Mutual फंड  में आपका पैसा पेशेवर फंड  मैनेजर दवारा लगाया जाता है जो अपने काम मैं बहुत ही विशेषज्ञ होते है जब भी ये निवेशको का पैसा लगाते है तो ये पहले उसे पूरी तरह से जाच करते है उसके बाद निवेशको का पैसा लगाते है

Mutual फंड  के पेशेवर फंड  मैनेजर आपके पैसे को अलग अलग जगह पर लगाते है ये अलग अलग सेक्टर्स मैं आपके पैसे को लगाते है ताकि निवेशको को ज्यादा से ज्यादा पैसे मिल सके

Mutual फंड मैं आपको अलग अलग तरह की क़िस्म मिलती है ज्यादा लाभ की  चाह रखने वालों के लिए ज्यादा लाभ वाले और ज्यादा सुरक्षित रखने वालों के लिए ज्यादा सुरक्षित से लेकर हर तरह के फंड  होते है आपके जरुरत के हिसाब से आपको फंड  मिल जाते है टैक्स बचत, ज्यादा लाभ, सुरक्षित फंड  आदि मिल जाते है

Mutual फंड  मैं आप बड़ी आसानी से अपना पैसा निवेश कर सकते है  और उतनी ही आसानी से आप अपना पैसा निकाल भी सकते है निवेश करने के लिए आपको form भरना होता है जो आपको ऑनलाइन या फिर offline भी मिल जाता है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से फंड  में पैसा लगा भी सकते है

Mutual फंड  काफी सस्ता होता है जब आप सोचते है की आप बड़ी बड़ी company में पैसा लगाये मगर आप के पास पैसा कम होने के कारण आप  पैसा लगा नहीं पाते है पर mutual फंड  मैं कई निवेशको का पैसा एक साथ होता है जिस पैसे से फंड  मैनेजर आप का पैसा बड़ी बड़ी कंपनी में लगा सकता है ऐसा करने से आपका लगा पैसा ज्यादा मुनाफा कमाता है छोटे निवेशको का भी बड़ी बड़ी कंपनी मैं पैसा लगाने का mutual फंड  अच्छा रास्ता है

Mutual फंड  में आपको टैक्स का फायदा भी मिलता है कुछ Mutual Fund  ऐसे होते है जिन पर आपको टैक्स पर छूट मिल जाती है टैक्स पर कुछ हद तक  छूट होने के कारण भी लोग Mutual Fund  में निवेश कर रहे है

Mutual Fund  बचत करने का बहुत ही आसान रास्ता है Mutual Fund  में जोखिम भी कम होता है Mutual Fund में आप एक साथ इकट्ठा पैसा भी लगा सकते है जिसको lum sum प्लान होता है जिसकी शुरुवात 5000 से होती है या अगर आपके पास पैसे कम है तो आप SIP करके भी अपना पैसा लगा सकते है

Mutual Fund कई तरह के होते है पर इन्हें हम तीन हिस्सों मैं बाँट सकते है

EQUITY Mutual Fund

EQUITY Mutual Fund   में आपका पैसा शेयर बाज़ार में लगाया जाता है इस में जोखिम भी ज्यादा होता है और लाभ भी ज्यादा मिलने के अनुमान होते है अगर बड़ी कम्पनी में पैसा लग रहा है उसे Large cap equity funds कहते है और अगर छोटी कंपनी में पैसा लग रहा है तो उसे small cap equity funds कहते है mid cap equity funds भी होते है  बड़ी कम्पनी में जोखिम कम और फयदा भी कम ही होता है छोटी कंपनी पर लाभ मिलने का ज्यादा मौका होता है

HYBRID Mutual Fund

HYBRID Mutual Fund  Equity और DEBT Mutual Fund   का मिक्सचर होता है इन दोनों funds को मिला कर जो फंड  बनता है उसे HYBRID Mutual Fund   कहा जाता है इस फंड  को हम diversify फंड  भी कह सकते है इसे हम संतुलन फंड  भी कह सकते है  इस फंड  में आपका पैसा शेयर बाज़ार में भी पैसा लगता है और bonds में भी आपका पैसा लगाया जाता है दो तरह के hybird फंड  होते है

इक्विटी ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड में आपका 65% पैसा निवेश किया जाता है और जरुरत के अनुसार कम ज्यादा भी निवेश किया जा सकता है ज्यादा से ज्यादा पैसा इसमें ही लगाया जाता है

डेबिट ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड इस में बिलकुल इक्विटी ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड का उल्टा होता हैइस में 65% फंड  निवेश किया जाता है और बाकि का पैसा इक्विटी ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड में लगाया जाता है डेबिट ओरिएंटेड हाइब्रिड फंड में आपका पैसा सुरक्षित होता है हाइब्रिड फंड जो है इक्विटी फंड के मुकाबले कम जोखिम वाले होते है

DEBT Mutual Fund

DEBT Mutual Fund   वो Mutual Fund   है जो loan देते है ये लोन सरकार , व्यापारियों, वित्तीय संस्थाए को देते है ये अपने काम को करने और आगे बढ़ाने के लिए loan लेते है

सरकार loan लेती है अपने रोज़ के खर्च चलाने के लिए जब खर्च जमा टैक्स से बढ़ जाता है तो सरकार tresuary bills और बांड जारी करके loan लेती है

व्यापारी अपने व्यापर को विस्तार के उदेश्य से loan लेते है फिर वो व्यापारिक bonds, deposits या वाणिज्यिक पत्र जारी करते है वाणिज्यिक पत्र एक साल से कम समय के लिए जारी किये जाते है और व्यापारिक bonds, deposits लम्बे समय के लिए जारी किये जाते है

वित्तीय संस्थाए अपने व्यापार को बढ़ने के लिए loan लेते है फिर वो certificate of deposits और perpetual bonds जारी करते है

SIP क्या होता है आओ जानते है

SIP(System investment plan)

SIP का पूरा नाम System investment plan होता है छोटे निवेशक होते है उनके पास इतना पैसा नहीं होता है की वो एक दम से हजारों रुपये mutual fund में लगा सके इस लिए SIP में आप की मर्जी होती है की हर महीने पैसा देना है या तीन महीने बाद देना है या साल मैं एक बार पैसा देना होता है कम से कम 500 रूपये से शुरुवात होती है Mutual Fund  का कम से कम लॉगिन अवधि साल की होती है जिसमें आपको अच्छा लाभ मिलने का समय होता है mutual fund शेयर मार्किट और BOND से बना है जिसको फंड  मैनेजर के दवारा मैनेज किया जाता है फंड  मैनेजर आपका कुछ पैसा लगाते है शेयर मार्किट में और कुछ Bonds में लगाते है शेयर मार्किट वाले पैसे में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है bonds मैं लगे पैसे का लाभ जरुर मिलता है

वन टाइम निवेश

आप mutual fund में पैसे lump sum amount एक बार मैं भी निवेश कर सकते है इस मैं आपको हर महीने पैसे भरने की जरुरत नहीं होती है आप को mutual fund में एक बार मैं पैसे को निवेश कर सकते है जितने ज्यादा समय के लिए आप रखेंगे उतना ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद होती है

बचत के लिए थोडा ही सही पर आपको mutual fund मैं निवेश जरुर करना चाहिए

Categories: Banking
Admin: