बिनेंस एक्सचेंज दुनिया की नंबर एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज मानी जाती है
बिनेंस एक्सचेंज के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ है
चांगपेंग झाओ ने 21 नवंबर को X सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा
उन्होंने बिनेंस एक्सचेंज के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है
बिनेंस के सीईओ चांगपेंग झाओ को मनी-लॉन्ड्रिंग विरोधी और अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए दोषी ठहराया गया
चांगपेंग झाओ और उनकी कंपनी पर $4.3 billion डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर अपनी गलती को माना और कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा भी दे दिया है
उन्होंने अपने पोस्ट में बिनेंस एक्सचेंज के होने वाले आगे सीईओ का नाम भी लिखा
चांगपेंग झाओ ने रिचर्ड टेंग को बिनेंस एक्सचेंज का अगला सीईओ बनाया है
ऐसा माना जा रहा था कि बिनेंस एक्सचेंज भी FTX की तरह लोगों का पैसा डूबने वाली है
लेकिन चांगपेंग झाओ ने कहा की इन्वेस्टर का पैसा बिलकुल सुरक्षित है