270 बिलियन Shiba Inu कॉइन क्यूँ बेचा गया जानिए

Shiba Inu मेम कॉइन में सबकी पहली पसंद है और सभी इसे खरीदना पसंद करते है

Shiba Inu कॉइन की क्रिप्टो करेंसी मार्किट में 13 रैंक पर चल रहा है और सबसे सस्ता कॉइन भी मना जाता है

Shiba Inu कॉइन के मार्किट में 13 लाख 24 हज़ार से भी ज्यादा होल्डर्स है जिन्होंने इस कॉइन में अपना पैसा निवेश कर रखा है

Shiba Inu कॉइन का मार्च में शिबरियम ब्लॉक चैन का early public beta लॉन्च किया गया था लेकिन कीमत में कोई भी उछाल देखने को नहीं मिला

Shiba Inu कॉइन की कीमत का न बढ़ने का कारण था कि क्रिप्टो करेंसी मार्किट काफी ज्यादा नीचे चल रही थी क्यूंकि यू एस के 3 बैंक क्रैश हो गए

दूसरा कारण था कि क्रिप्टो ब्रोकर वायेजर डिजिटल कंपनी ने दिवालिया होने की वजह से मार्किट में 270 बिलियन शीबा इनु को सेल कर दिया

जिसकी वजह से शीबा इनु की कीमत तेजी से नीचे आने लगी और कुछ निवेशकों ने भी तनाव में आकर अपने कॉइन को सेल करना शुरू कर दिया

अब कहा जा रहा है कि शिबरियम ब्लॉक चैन का मैनेट अप्रैल या मई में लॉन्च हो सकता है अभी बीटा की टेस्टिंग चल रही है और bugs और error को ठीक किया जा रहा है

शिब आर्मी भी अपने लीड डेवलपर को सपोर्ट करती नज़र आ रही है और होल्डर कीमत न बढ़ने से नाराज दिखाई दे रहे है