Shiba Inu आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मेम कॉइन है ऐसा क्यूँ है आओ जानते है
Shiba Inu मेम कॉइन के रूप में क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में आया था तो एथीरियम के डेवलपर ने 410 ट्रिलियन शीबा इनु टोकन को बर्न किया था
इतनी ज्यादा मात्रा में टोकन को बर्न करने की वजह से शीबा इनु की कीमत बढ़ गई थी जिसकी वजह से जिन लोगों ने लॉन्च होने ठीक बाद इसे ख़रीदा था
उन में से कई ऐसे होल्डर्स थे जिन्होंने इसे लम्बे समय तक के लिए होल्ड किया था और वो लोग करोड़पति बन गए थे
जिसकी वजह से Shiba Inu कॉइन पुरे वर्ल्ड में सबसे पसंदीदा कॉइन बन गया और इसके अब तक 13 लाख से भी ज्यादा होल्डर है
Shiba Inu कॉइन की coinmarketcap में रैंकिंग की बात की जाये तो अभी के समय में 14 चल रही है
Shiba Inu कॉइन ने काफी समय से अपनी जगह टॉप 100 की रैंकिंग को बरक़रार रखा हुआ है
Shiba Inu कॉइन को काफी लोगों ने अपनी Watchlist में भी सेव करके रखा है ताकि इसकी बढ़ती और घटती हुई कीमत पर नज़र रखी जा सके
Shiba Inu की अभी भी लगातार बर्निंग की जा रही है और नए नए प्रोजेक्ट्स को लांच भी किया जा रहा है जिसका असर आने वाले समय में उसकी कीमत पर भी पढ़ सकता है