आज के समय में हर कोई एक्स्ट्रा पैसे कमाने के तरीके ढूढ़ते है हर कोई ऑनलाइन ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं

लेकिन गूगल Adsense रिजेक्ट होने के कारण वो पैसा नहीं कमा पाते है आओ जानते है ऐसा क्यूँ होता है

हमेशा ब्लोगिंग करने के लिए .com डोमेन लेना चाहिए और भी ले सकते हैं पर यह worldwide डोमेन माना जाता है उसके साथ आपकी होस्टिंग अच्छी होनी चाहिए

अगर आपकी होस्टिंग सही कंपनी की नहीं है तो आपकी वेबसाइट जल्दी से लोड नहीं होगी और गूगल नहीं चाहता है कि ब्लॉग पढ़ने के लिए उनका यूजर वेट करे

आपकी  वेबसाइट पर पोस्ट हुए ब्लोग्स एक ही टॉपिक पर होने चाहिए मतलब की अगर आप finance के ब्लॉग डाल रहे हैं तो उसके रिलेटेड ही सारे ब्लॉग होने चाहिए

वो इस लिए की गूगल को समझ आ जाये की आपकी वेबसाइट क्या इनफार्मेशन देना चाहती है

आपकी वेबसाइट पर कम से कम 5 से 10 ब्लॉग होने बहुत जरुरी है ब्लॉग में कभी भी कॉपीराइट फोटो का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

आपकी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया कंटेंट सारा कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए आप टॉपिक पर हिंट लो पर लिखो खुद से ताकि वो अलग हो

अपनी वेबसाइट के ब्लॉग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन देने की कोशिश करो

आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक कम आ रहा है इस वजह से भी गूगल Adsense नहीं मिलता है

अगर आपकी वेबसाइट के ऊपर privacy policy, about और category नहीं बनी है तब भी आपका गूगल Adsense approve नहीं होता है

आपकी वेबसाइट पर कभी भी सॉफ्टवेर डाउनलोडिंग लिंक्स नहीं होने चाहिए जो दूसरी वेबसाइट से संबंधित हो