एलोन मस्क अपनी ट्विटर डील को पूरा क्यूँ करना चाहते हैं जानिए
एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है और कई बड़ी कंपनियों के मालिक भी है जैसे टेस्ला और स्पेसक्स
एलोन मस्क ने कुछ दिन पहले ही अपने पहले रोबोट जिसका नाम उन्होंने Optimus रखा है जिसकी कीमत 20000 डोलर से भी कम बतायी है
इसी साल के शुरुवात में एलोन मस्क ने ट्विटर को $ 44 बिलियन में खरीदने की डील पर हस्ताक्षर किये थे
फिर कुछ समय बाद एलोन मस्क ने ट्विटर में खामियां बताते हुए इस डील को कैंसिल करने के लिए कहा था
ट्विटर कम्पनी ने जिसके कारण एलोन मस्क के ऊपर केस कर दिया और कई बार उन्हें कोर्ट में बुलाया गया
अब कुछ दिन गुजर जाने के बाद एलोन मस्क ने ट्विटर के हुए सौदे को पूरा करना चाहते हैं इस खबर से ट्विटर के स्टॉक में बहुत ही तेजी देखने को मिली है
एलोन मस्क के इस फैसले से टेस्ला के स्टॉक प्राइस घट गये और डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में भी पंप देखने को मिला जिसे उसका प्राइस 6% बढ़ गया है
इस ट्विटर की डील प्रति शेयर 54.20 डोलर थी सभी शेयरों की कुल $ 44 बिलियन देने होंगे
ऐसा माना जा रहा है कि एलोन मस्क केस को हारने वाले है उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा है इस लिए उन्होंने अपने फैसले में बदलाव किया है
अभी खरीदारी को अंतिम रूप नहीं दिया गया है अभी क़ानूनी कारवाही की आवश्यकताओं को पूरा करना बाकी है