ब्लैक फ्राइडे सेल क्यूँ मनाई जाती है जानिए

1960 के दशक में ब्लैक फ्राइडे शब्द की शुरुवात फिलाडेल्फिया के पुलिस अधिकारीयों द्वारा की गई थी

इस दिन फिलाडेल्फिया में उपनगरीय टूरिस्टो की बहुत बड़ी भीड़ अपनी छुट्टियों के दौरान इस शहर में आ गई थी

सभी टूरिस्टो ने इस शहर में जम कर खरीदारी की और दुकानदारो को बहुत मुनाफा हुआ था

इन टूरिस्टो की भीड़ को सँभालने के लिए फिलाडेल्फिया के पुलिस अधिकारीयों को 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार काम करना पड़ा था

इन टूरिस्टो की भीड़ ने फिलाडेल्फिया के पुलिस अधिकारीयों के लिए सिर दर्द पैदा कर दिया था हर जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी

इस दिन दुकानदारों ने इन टूरिस्टो को लुभाने के लिए काफी डिस्काउंट में सामान की बिक्री की थी

सेना-नौसेना फुटबॉल खेल और ब्लैक फ्राइडे सेल कभी कभी एक ही दिन पर भी आ जाते है

नवंबर के आखरी गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के रूप में मनाया जाता है उसके अगले दिन ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुवात की जाती है

इस दिन बाहर के देशों में फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है लोग इस दिन जम कर खरीदारी का लुफ्त उठाते हैं इस दिन काफी डिस्काउंट पर चीज़े मिल जाती है

इस साल 2022 का ब्लैक फ्राइडे 25 नवंबर को आ रहा है इस दिन आप ऑनलाइन शॉपिंग करके भी डिस्काउंट का आनंद उठा सकते हो