दोस्तों बहुत से लोग स्टोक मार्किट में पैसा लगाने के लिए आते है पर ज्यादातर नुकसान झेलते हैं
हर कोई इसान ये सोचता है कि स्टॉक मार्किट में सुबह पैसा लगाऊ और शाम को उम्मीद से ज्यादा लाभ हो जाये
जो लोग इस सोच से मार्किट में आते है वो ही लोग स्टॉक मार्किट में नुकसान का शिकार बनते है
स्टॉक मार्किट में नुकसान के शिकार होने वाले ज्यादातर लोग Intraday ट्रेडिंग करने वाले होते हैं Intraday मतलब है सुबह ख़रीदा और शाम को बेच दिया
ऐसे लोग सारा दिन स्क्रीन के पास बैठे रहते हैं और जल्दी पैसा बन जाये बस यही सोचते हैं कई बार ऐसा होता है उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है
कई बार आप गलती ये करते हैं कि दुसरे के कहने पर पैसा लगाते है कभी भी उस स्टॉक के बारे में analysis नहीं करते है
क्या आपको पता है स्टॉक मार्किट में नुकसान उठाने वाला दो तरफ से मारा जाता है सबसे पहले स्टॉक खरीदने पर Brokerage लगती है दूसरा स्टॉक पर ट्रेडिंग टैक्स लगता है
स्टॉक मार्किट में बाइंग और सेलिंग में इम्पैक्ट कास्ट भी लगता है किसी ट्रेडिंग कंपनी का कम होता है किसी का ज्यादा होता है
इस लिए जब भी आप दिन में बार बार intraday ट्रेडिंग करते हो तो ये सब कोस्ट भी लगती है इस लिए स्टॉक को सेल करते समय ये सब देखना पड़ता है उसके बाद जा कर प्रॉफिट निकलता है
जब आपको स्टॉक मार्किट में नुकसान होता है तब आप उस नुकसान को पूरा करने के लिए बार बार इन्वेस्ट करते हो बिना सोचे समझे जिससे आपका नुकसान बढ़ता जाता है
जब भी आप कभी बैंक में जा कर FD करवाते हो तो कभी भी बार बार उसका रेट नहीं पूछते हो
जब भी आप रियल स्टेट में पैसा लगाते हो तो कभी भी रोज़ रोज उसका भी रेट नहीं पूछते हो और काफी लंबे समय तक उसे रखते हो
इस लिए स्टॉक मार्किट में पैसा वही इंसान कमा सकता है जिसमे धैर्य हो और जिस कंपनी के शेयर में आप पैसा लगा रहे हो उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए
स्टॉक मार्किट मार्किट में जितना ज्यादा शेयर को होल्ड करके रखोगे तो कभी भी नुकसान में नहीं रहोगे और हमेशा अच्छी कंपनी में पैसा लगाओ