WhatsApp के पूरी दुनिया में 2 बिलियन यूजर्स है इसे द्वारा आप इंस्टेंट मैसेजिंग,कालिंग और विडियो कालिंग का यूज़ करके लोगो के साथ कनेक्ट रहते है
WhatsApp अपने एप्प में लगातार नई सुविधाओं को जोड़ता रहता है ताकि यूजर्स इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सके और ज्यादा इस एप्प को यूज़ करें
WhatsApp आने वाले दिनों में जबर्दस्त नए फीचर को इस एप्प में जोड़ने वाला है जिसमें स्क्रीन शोर्ट और स्क्रीन-रिकॉर्डिंग ब्लॉक भी शामिल है
WhatsApp की सेटिंग में इसे जोड़ दिया जायेगा ताकि आप उसको सेट कर सको और ताकि कोई भी स्क्रीन शॉट ले उसे रोकने का काम करेगा
WhatsApp के स्टेटस में आप हाइपरलिंक का इस्तेमाल कर सकेंगे यानि की आप किसी भी लिंक को अपने स्टेटस पर डाल पाएंगे और देखने वाले उस पर क्लिक कर सके
व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल पर भी काम किया जा रहा है इस में भी कई नये फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की टेलीग्राम पर देखने को मिलते हैं
सभी व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक नया साइडबार और स्टेटस रिप्लाई का फीचर उपलब्ध होगा जिस तरह आप मोबाइल द्वारा कर सकते हैं
WhatsApp ग्रुप किसी भी मेम्बर के द्वारा अगर कोई गलत पोस्ट हो जाती है तो उसे एडमिन द्वारा डिलीट करने का भी आप्शन आयेगा और ग्रुप को किसने कब छोड़ा है उसकी हिस्ट्री भी देख पाओगे
WhatsApp पर आप खुद के अवतार बना पाओगे और कस्टमाइज अवतार किसी को भी भेज पाओगे
WhatsApp पर आप सिर्फ आडियो स्टेटस भी लगा पाओगे और स्टेटस के ऊपर रिएक्शन भी दे पाओगे जैसे आप मसेज पर टेप करके एमोजी देते हैं
WhatsApp की विडियो कालिंग करते समय भी आप उसका लिंक और लोंगो को चलती कॉल में शेयर कर पाओगे शायद आने वाले समय में मेम्बर काउंट 64 तक जा सकता है