व्हाट्सएप को किसने बनाया और KYC कब से शुरू होगी आओ जानते हैं

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला व्हाट्सएप्प एप्प है व्हाट्सएप्प की शुरुवात 2009 में हुई थी

ब्रायन एक्टन और जॉन काँम ने साल 2009 में व्हाट्सएप एप्लीकेशन की शुरुवात की थी

ब्रायन एक्टन और जॉन काँम पहले yahoo कंपनी में काम किया करते थे फिर उन्होंने नौकरी को छोड़ने के बाद इस एप्लीकेशन को बनाने पर काम किया

उन्होंने इस एप्लीकेशन को रुसी डेवलपर के द्वारा तैयार किया था जिसका नाम इगोर सोलो मनिकोव है

जब ये एप्लीकेशन बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया फिर इसे फेसबुक के मालिक के द्वारा खरीद लिया गया

व्हाट्सएप्प एप्प अब सोशल नेटवर्किंग का एक एहम हिस्सा बन चूका है कभी भी व्हाट्सएप्प ने इस एप्प की मार्केटिन नहीं की फिर भी ये दुनिया में लोकप्रिय हो गया

उसके बाद व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन में कई अपडेट किये अब आप अपने व्हाट्सएप्प से भुगतान भी कर सकते हो

व्हाट्सएप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा  साल 2020 में 2 करोड़ यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ने की मंजूरी दी गई थी

फिर इसे 2021 में बढ़ा कर 4 करोड़ कर दिया गया और अब 10 करोड़ यूजर्स यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं

अब यूजर्स अपने व्हाट्सएप से चैट बॉक्स के द्वारा किसी को भुगतान कर सकते हैं ये सुविधा अभी भारत , ब्राज़ील और अमेरिका के कुछ यूजर्स को दी गई है

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा है कि व्हाट्सएप, सिग्नल और टेलीग्राम जैसे एप्प वॉयस या वीडियो कॉलिंग की सुविधा देते हैं

इस लिए ये एप्प ड्राफ्ट टेलिकॉम बिल के दायरे में आयेगे और जल्दी ही कानून बनने वाला है

साइबर धोखाधड़ी को रोकने और कॉल करने वाले की पहचान करने के लिए मैसेजिंग ऐप पर कॉल करने के लिए केवाईसी मानदंडों को जोड़ना आवश्यक था

ड्राफ्ट टेलिकॉम बिल आने के बाद बाद व्हाट्सएप्प को अपने यूजर्स की KYC करनी होगी