बिटकॉइन की इतिहास में कीमत जानिए

बिटकॉइन पूरी दुनिया में लोकप्रिय है जिसमें कई निवेशकों ने अपना पैसा लगा रखा है बिटकॉइन को सभी कॉइन का राजा भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा

इसका कारण यह है कि जब भी बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आती है तो पूरी मार्किट में और  कॉइन में भारी गिरावट देखने को मिलती है

बिटकॉइन को सतोशी नाकामोतो द्वारा बनाया गया था और इसे जनवरी 2009 में मार्किट में रिलीज़ किया गया था लेकिन जनता को बिटकॉइन अपनाने मे समय लगा

बिटकॉइन ब्लॉकचैन पर पीर टू पीर इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम का काम करता है यह ऐसा सिस्टम है जिसके दुवारा बिना किसी बैंक के आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पेमेंट कर सकते है

बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाईज़ेड कॉइन है ये हैश बेस प्रूफ ऑफ़ वर्क पर काम करता है जिसे किसी एक व्यक्ति के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है

बिटकॉइन लोगो की नज़रों में ऐसी करेंसी थी कि जिसमे पैसा इन्वेस्ट करने पर नुकसान होने का खतरा ज्यादा था लोगों को इसे समझने में काफी समय लगा

बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी है जिसे आप देख नहीं सकते न ही आप इसे अपने हाथ में पकड़ सकते हैं बिटकॉइन ब्लॉकचैन पर आधारित पहला कॉइन है

उस समय निवेशकों ने पेपाल के माध्यम से $ 5.02 के लिए 5,050 बिटकॉइन का कारोबार किया था

एक बिटकॉइन के मालिक ने 2010 में सिर्फ दो पिज़्ज़ा के लिए 10000 बिटकॉइन दिए थे उसे आज के समय का सबसे महंगा पिज़्ज़ा कहा गया है

2010 में एक बिटकॉइन की कीमत $0.40 डॉलर रिकॉड की गई थी उसके बाद इसने 2013 में लोगों को आकर्षित किया और लोगो ने इसमें पैसा निवेश किया

आज बिटकॉइन की अभी की कीमत की बात की जाये तो मार्किट में $20000 डॉलर है और बिटकॉइन 2021 में $50000 डॉलर पार कर गया था