क्या अब WAZIRX एक्सचेंज में पैसा लगाना सुरक्षित है यह नहीं जानिए

 WAZIRX इंडिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है इंडिया के कई निवेशक इस प्लेटफार्म पर क्रिप्टोकरेंसी को INR यानि इंडियन रूपये में खरीद बेच सकते हैं

WAZIRX अब विवादों में फसता जा रहा है ED द्वारा अब सभी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर बढ़ी मात्रा में लेन देन करके बाहर दूसरी एक्सचेंज पर भेजे जा रहे पैसे पर नज़र रखे हुए है

WAZIRX के कुछ दिन पहले ही इंडिया में ED के द्वारा सभी बैंक खातों पर पैसा निकासी पर रोक लगा दी थी

फिर WAZIRX के द्वारा ED की पूछताछ में सभी जरुरी कागज जो ED द्वारा मांगे गए थे जमा करवा दिए थी फिर उनका बैंक खातों की पैसे निकासी खोल दी गई थी

ईडी ने कुछ महीने पहले ही वज़ीरएक्स एक्सचेंज में जमा बैंक राशी ₹ 64.67 करोड़ को फ्रीज कर दिया है जो एक मनी लॉन्ड्रिंग जाचं के लिए फ्रीज कर दिया था

WAZIRX ने कुछ ही दिन पहले ही अपने 40% एम्प्लोई को निकाल दिया है जिसमें पब्लिक पॉलिसी टीम और कॉम्यूनिकेशन टीम शामिल है

WAZIRX एक्सचेंज ने काफी बड़ी मात्रा में छटनी की है जिसमें कहा जा रहा है कि लगभग 70 लोगों को 45 दिन की सैलरी देकर निकाला गया है

WAZIRX का कहना है की मार्किट की ख़राब हालत को देख कर ऐसा किया गया है क्यूंकि क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है

WAZIRX ने इसका कारण इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी पर लगे ज्यादा टैक्स, एक्सचेंज और बैंकिंग से जुड़ी अपनी कई समस्याएं को बताया है

WAZIRX एक्सचेंज ने कहा कि मार्किट आर्थिक मंदी के कारण गिरावट का सामना कर रही है और हमें अपने इन्वेस्टर्स को बेहतर सर्विस दे सके इस लिए ये करना जरुरी भी था