दोस्तों कहा जाता है जिनके चेहरे पर डिम्पल पड़ते हैं उन्हें बहुत भाग्यशाली माना जाता है
लेकिन कभी अपने सुना है की लड़कियों के कमर पर भी डिम्पल पड़ते हैं उन्हें भी भाग्यशाली और आकर्षक माना गया है
जिन लड़कियों के कमर पर डिम्पल पड़ते है उन लड़कियों में लोगों को आकर्षक करने के गुण होते है
इन डिम्पलस को रोम की सुन्दरता की देवी वीनस से जोड़कर नाम दियां गया इस लिए इसे वीनस डिम्पल भी कहा जाता है
वीनस डिम्पल को अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर सेक्स लाइफ का संकेत माना गया है
पेल्विस एरिया में होने के कारण इसे अपोलो छिद्र भी कहते हैं
ज्योतिष शास्त्र में वीनस यानि शुक्र को सुन्दरता और काम इच्छा के लिए करक ग्रह माना जाता है
इसका ये कारण भी माना गया है किसी कारण से शरीर की मांसपेशियां विकास नहीं कर पाती है इस लिए त्वचा में खिचाव होने की वजह से खड्डे के रूप में दिखता है
यह ज्यादा तरह लड़कियों में होता है और ऐसा बहुत ही कम लड़कियों होती है जिन में ये देखने को मिलता है
कई बार घर में माता या पिता में से किसी एक को यह है तो बच्चे में इसके होने के चांस बढ़ जाते हैं
White Lightning
कमर पर डिम्पल वाले लोग दुबले पतले शरीर वाले होते हैं इस लिए ये आकृति दिखती है मोटापा आने पर कम ही दिखाई दे सकते हैं