आज यूएस फेड मीटिंग एफओएमसी प्रेस कॉन्फ्रेंस की मीटिंग होने वाली है सभी निवेशकों की नज़र इस मीटिंग से निकल कर आने वाली खबर पर है
यूएस फेड मीटिंग इंडियन समय के अनुसार 2 नवंबर 2022 को 11.30 रात को होने वाली है उसके बाद मार्किट पर इसका असर देखने को मिलेगा
यूएस फेड मीटिंग के बाद इन्ट्रेस्ट रेट अगर ज्यादा आता है तो क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक मार्किट में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है
इन्ट्रेस्ट रेट बढ़ने से इसका असर सभी लोन लेने वालों और निवेशकों पर पढता है निवेशक अपना पैसा निकालना शुरू कर देते हैं इसे मार्किट पर असर पढता है
यूएस फेड ने साल में छठवीं बार ब्याज दर में वृद्धि होने की उम्मीद है क्यूंकि केंद्रीय बैंक चार दशकों ख़राब इंफ्लेशन हालातों से जूझ रहा है
बैंक भी लोगों को लोन बढे हुए इन्ट्रेस्ट रेट पर देना शुरू कर देते हैं जिसका आम आदमी पर बुरा असर पढता है
यूएस फेड का इन्ट्रेस्ट रेट 300-325 बीपीएस चल रहा है अब रात को होने वाली मीटिंग में 50,75 बीपीएस तक बढ़ सकता है
14% लोगों का अनुमान है कि 50 बीपीएस तक बढ़ सकता है और 86% लोगों का अनुमान है कि 75 बीपीएस तक बढ़ सकता है
यूएस फेड मीटिंग में अगर 50 बीपीएस इन्ट्रेस्ट रेट बढ़ता है तो स्टॉक मार्किट और क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में अच्छा पंप देखने को मिल सकता है
यूएस फेड मीटिंग का परिणाम अगर 100 बीपीएस आता है तो स्टॉक मार्किट और क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है