क्या
Terra Classic
1$ तक जा सकता है ?
जब तक किसी
Coin
को बर्न नहीं किया जाता है तब तक
उसकी
कीमत नहीं बढती है इस लिए
LUNC
ने 1.2%
टैक्स
बर्न किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा सपोर्ट जो
Terra Classic
को मिल रहा है वो कम्युनिटी का है।
बहुत ही कम ऐसे
एक्सचेंज
है जो इस तरह की बर्निंग को
सपोर्ट
कर रहे है
।
इसे ही आपके देखा की
Terra Classic
एक महीने में 500% तक लोगो को
प्रॉफिट
दे कर गया है
।
24 घंटे
के अंदर एक लाख से भी ज्यादा टोकंस को
बर्न
किया गया है
।
Binance एक्सचेंज भी
Terra Classic
सपोर्ट करता हुआ नज़र आ रहा है
।
Terra Classic
के अब क्रिप्टो मार्किट में रैंक
की
बात करे तो ये अब
31 रैंक
पर पहुच गई है
।
अगर
Binance
एक्सचेंज थोडा और सपोर्ट करके इनके टोकन को
बर्न
करे तो इस टोकन की कीमत में बहुत
ज्यादा उछाल
देखने को मिल सकता है
।
Binance
ने 35% Lunc की सप्लाई को अपने पास होल्ड करके
रखा हुआ
है।
आने वाले
समय
में हमें इस Coin की कीमत और
तेजी
से बढ़ते हुए देखने को मिल
सकती
है।