क्या इंडियन क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में टैक्स घट सकता है जानिए

इसी साल भारत सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में लाभ पर होने वाले पैसे पर 30% टैक्स लगा दिया गया और टीडीएस लेन देन पर 1% लगाया है

भारत सरकार द्वारा “भारत वेब 3 एसोसिएशन” से सुझाव मांगे गए है कि किन चीजों का क्रिप्टो पर ध्यान रखा है उन चीजों का पता लगे

भारत वेब 3 एसोसिएशन ने भारत सरकार से बात करके रिक्वेस्ट की है कि क्रिप्टो पर लग रहे इस टैक्स को कम किया जाए

क्रिप्टोकरेंसी के लेन देन पर जो टीडीएस 1% लगाया जा रहा है उसे ख़त्म किया जाये इसके होने से ट्रेडिंग वॉल्यूम में काफी असर पढ़ा है

भारत वेब 3 एसोसिएशन ने ये भी कहा है कि अगर भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी के लेन देन को ट्रेस करना चाहती है तो इसे पॉइंट वन परसेंट भी कर सकती है

अगर ऐसा होता है तो क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने वालों को काफी रहत मिल सकती है और इस तरह से लेन देन को ट्रेस भी किया जा सकता है

इंडियन क्रिप्टो एक्सचेंज पर ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात की जाये तो आज के समय में लगभग 85% से भी कम हो चुकी है

इस टैक्स और टीडीएस की वजह से ही binance के सीईओ ने भी कहा था कि वो अभी भारत में कारोबार करने के बारे में नहीं सोचते है

अगर इस टैक्स को अगर कम कर दिया जाता है तो अगले साल 2023 भारत में क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में नए एक्सचेंज देखने को मिल सकते है