ताज महल पैलेस होटल के बारे में अनसुने किस्से जानिए

Image Credit-social media

ताज महल पैलेस होटल इंडिया में मुंबई का सबसे पहला और बड़ा फाइव स्टार होटल था इसे जमशेदजी  टाटा ने बनाया था

Image Credit-social media

इसे 1903 में जमशेदजी  टाटा ने बनवाया था वो जमशेद टाटा उस ज़माने में ऐसा होटल बनाना चाहते जो मुंबई में रॉयल फीलिंग दे सके

Image Credit-social media

कुछ लोगों का माना है कि उस समय मुंबई में एक वाइट होटल हुआ करता था जिसमे उन्हें प्रवेश करने पर मना कर दिया गया था जिसके कारण उन्होंने इस होटल का निर्माण किया था

Image Credit-social media

इस होटल को बनाने के शुरुवात 1896 में हुई थी उस समय मुंबई में विशाल प्लेग महामारी चल रही थी जिससे मुंबई की आने वाले भविष्य को खतरा भी था

Image Credit-social media

ताज महल पैलेस होटल उस समय इंडिया का पहला होटल था जिसमें बिजली आती थी और पहला होटल भी था जिसमें स्टीम एलीवेटर मौजूद था

Image Credit-social media

यह इंडिया का पहला ऐसा होटल था जिसमें एयर कंडिशन्ड बॉल रूम था जिसमे लोग बैठ कर स्पीच सुन सकते थे और आराम से बैठ कर खाना भी खा सकते थे

Image Credit-social media

इस एयर कंडिशन्ड बॉल रूम में महात्मा गाँधी से लेकर लार्ड माउंटबेटन तक ने अपनी स्पीच दी थी इस में काफी लोग बैठ कर आराम से सुन सकते थे

Image Credit-social media

ताज महल पैलेस होटल के साथ में गेटवे ऑफ़ इंडिया है यह होटल उससे भी पुराना है गेटवे ऑफ़ इंडिया को 1924 में बनाया गया था

Image Credit-social media

उस समय इस होटल के कमरे की कीमत 10 रु हुआ करती थी और अगर आपको अपने कमरे में पंखा और जुड़ा हुआ बाथरूम चाहिए था तो उस कमरे की कीमत 13 रु हुआ करती थी

Image Credit-social media

ताज महल पैलेस होटल ने  16 दिसंबर, 1903 को पहले 17 मेहमानों के लिए अपना दरवाजा खोला था अगर पूरा बोर्ड लेना हो तो उसकी कीमत 20 रु रखी गई थी

Image Credit-social media

ताज महल पैलेस होटल के कमरों को इस तरह से बनाया गया था कि उन कमरों से समुंद्र तट का नज़ारा देखा जा सके

Image Credit-social media

इस होटल को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अस्पताल में बदल दिया गया था इस में 600 बिस्तरों को लगाया गया था

Image Credit-social media

इस होटल में काम करने वाले रसोइये फ्रांसीसी हुआ करते थे और यहाँ की सामग्री विदेशों से मंगवाई जाती थी ऐसा चार दशकों तक चलता रहा है

Image Credit-social media

ताज महल पैलेस होटल की आज के समय में कमरे की कीमत की बात की जाये तो 33000 के आस पास है

Image Credit-social media