श्रीलंका अब रूपये में व्यापार करेगा

भारत सरकार ने सेंट्रल बैंक को 05 स्पेशल रुपया ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की अनुमति दे दी है इस अकाउंट को वोस्त्रो अकाउंट भी कहा जाता है

इस अकाउंट को खोलने की अनुमति इस लिए दी गई है ताकि इंडियन रूपये के माध्यम से श्रीलंका के साथ व्यापार किया जा सके

इस तरह भारतीय रिजर्व बैंक ने भी बैंकों को रूस के साथ रुपये में व्यापार के लिए 12 वोस्ट्रो अकाउंट खोलने के लिए अनुमति दे दी है

ऐसा इस लिए किया गया है क्यूंकि श्रीलंका के पास डॉलर की कमी है और रूस पर कई प्रतिबंध लगाये गए है जिस वजह से उन्हें व्यापार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है

मॉरीशस के साथ व्यापार के लिए लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई के महीने में एक अकाउंट खोला था

ये पहले ऐसे देश बन चुके हैं जो अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए डॉलर में व्यापर करने की बजाये भारतीय रुपये का उपयोग करेंगे

कई अन्य देशों के साथ भी बात की जा रही है कुछ ऐसे देश भी है जो रूपये में व्यापार करने में रूचि रख रहे हैं जैसे ताजिकिस्तान, क्यूबा, ​​लक्ज़मबर्ग और सूडान है

सरकार के द्वारा भारतीय बैंक संघ (IBA) और FIEO को रुपये के व्यापार के बारे में हितधारकों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है

श्रीलंकाई और भारतीय के लिए अब व्यापार करना आसान हो चूका है क्यूकि अब रुपये की करेंसी में व्यापारिक अनुमति मिल चुकी है