आज हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐसी खिलाडी के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उस खिलाड़ी का नाम स्मृति मंधाना है इनका पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ यह एक मारवाड़ी परिवार से हैं इनकी पूरी शिक्षा माधवनगर सांगली में हुई है
स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और माता जी का नाम स्मिता मंधाना है स्मृति के भाई का नाम श्रवण हैं
अपने भाई को क्रिकेट खेलते देख इन्हें भी क्रिकेट खेलने का शौक पैदा हुआ और क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सोच लिया
स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बाएं हाथ से खेलने वाली खिलाडी है स्मृति की उम्र 11 साल की थी तब उनका अंडर 19 टीम में चुन लिया गया
स्मृति ने डोमेस्टिक मैच में अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रन बनाये थे बहुत ही तूफानी खेल खेला था
2016 में वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में मंधना ने इंडिया रेड की और से खेलते हुए Half a Century लगाई थी और फाइनल में टीम को जीत दिलाई
इन्होने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल बांग्लादेश के खिलाफ 10 अप्रैल 2013 वनडे में खेला था 25 सितम्बर 2018 को भारतीय सरकार ने स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है
इन्हे साल 2016 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर पुरुस्कार भी मिल चूका है इस खिताब को पाने वाली ये पहली महिला खिलाड़ी हैं