बिग बॉस की सोशल मीडिया की टीम काफी एक्टिव होती है उन्हें सारी जानकारी होती है कि कौनसा प्रतियोगी ट्रेंड कर रहा है
इसी लिए हमेशा टास्क उसी तरह से बनाया जाता है ताकि जिसे वो बाहर करना चाहते हैं वही इंसान नोमिनेट हो
लेकिन जिसे बिग बॉस बाहर करना चाहते हैं उसे वोट ज्यादा आ जाती है उस दिन वोटिंग लाइन बंद कर जाती है और एलिमिनेशन रोक दिया जाता है
बिग बॉस हाउस में 100 से भी ज्यादा कैमरे लगाये जाते हैं यहाँ तक कि शीशों के पीछे भी कैमरे लगे होते हैं
बिग बॉस हाउस में रहे रहे हर एक आदमी को एक कैमरा में से मैप किया जाता है ताकि वो उसकी आदमी पर फोकस रखे
बिग बॉस हाउस के सभी लोग सो रहे होते हैं तब भी कैमरा मैन 24 घंटे वहां पर मौजूद होते हैं
बिग बॉस हाउस में कोई भी घड़ी नहीं रखी जाती है सभी लोगों को 8 घंटे की नींद से एक अलार्म दे कर उठाया जाता है
कोई भी शो बिना स्क्रिप्टिंग के हिट नहीं हो सकता है इस लिए हर हफ्ते की स्टोरी लाइन पहले से ही तय किया जाता है जो हमें प्रोमो में दिखाया जाता है
जब भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है उसे भी घर के लोगों के लिए एक सरप्राइज की तरह होता है क्यूंकि उन्हें बताया नही जाता है
बिग बॉस शो में जिनकी आवाज सुनाई जाती है जिन्हें बिग बॉस कहते हैं उनका नाम विजय विक्रम सिंह है
बिग बॉस मेकर्स के द्वारा इन्हें किसे क्या बोलना है उसके लिए एक स्क्रिप्ट दी जाती है
इन्हें बिग बॉस सीजन 16 में चिठ्ठी वाले टास्क में भी दिखाया था जब ये सभी की खुद चिठ्ठी पढ़ रहे थे
बिग बॉस जो प्रोमोस बनाये जाते हैं उनमें और एपिसोड के प्रोमोस में थोडा अंतर होता है क्यूंकि ये दो अलग अलग टीम के द्वारा बनाये जाते हैं
बिग बॉस के प्रतियोगी को डिज़ाइनर द्वारा दिये गए ड्रेस पहनाये जाते हैं ताकि उन ड्रेस के डिज़ाइन का प्रमोशन हो सके