Image Credit:ColorTV
बिग बॉस सीजन 16 रियलिटी शो में 9 मिनट नॉमिनेशन टास्क करवाया गया था इस टास्क के लिए दो टीम बनाई गई
Image Credit:ColorTV
पहली टीम में अर्चना गौतम ,प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट थे जो भी टीम 27 मिनट के करीब होगी वही टीम विनर होगी
Image Credit:ColorTV
दूसरी टीम में सुम्बुल तौकीर खान ,एमसी स्टेन और शिव ठाकरे थे ये टास्क तरह से मंडली और नॉन मंडली टीम के साथ था
Image Credit:ColorTV
अर्चना गौतम ने 14 मिनट, प्रियंका चाहर चौधरी ने 12 मिनट 34 सेकंड और शालीन भनोट ने 7 मिनट 27 सेकंड लिए थे
Image Credit:ColorTV
एमसी स्टेन ने 10 मिनट 10 सेकंड, शिव ठाकरे का 9 मिनट 50 सेकंड और सुम्बुल तौकीर खान ने 17 मिनट 1 सेकंड लिए थे
Image Credit:ColorTV
इस तरह से मंडली का समय हुआ 36 मिनट 1 सेकंड था और नॉन मंडली का समय 34 मिनट 1 सेकंड था
Image Credit:ColorTV
इस तरह से अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट फिनाले के आखिरी हफ्ते में पहुँच जाते हैं
Image Credit:ColorTV
शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते नोमिनेट हो जाते हैं इन में इस इस हफ्ते कोई न कोई बेघर जरुर होगा
Image Credit:ColorTV
इस टाइम काउंट टास्क में सबसे ज्यादा समय सुम्बुल तौकीर खान 17 मिनट 1 सेकंड लिया है जिसकी वजह से उनकी टीम की हार हुई है
Image Credit:ColorTV