शिबारियम की लॉन्च की खबर तेजी से ट्विटर पर फ़ैल रही है शिबारियम ब्लॉकचैन की बीटा टेस्टिंग की शुरुवात होने वाली है
इस खबर की वजह से निवेशकों ने अपना पैसा शीबा इनु कॉइन में लगाना शुरू कर दिया है
शीबा इनु कॉइन को 59% से भी ज्यादा लोगों ने एक साल से भी ज्यादा समय तक होल्ड करके रखा हुआ है
शीबा इनु कॉइन को 36% लोगों ने एक साल के बीच तक होल्ड करके रखा हुआ है और 5% लोग ऐसे हैं जो महीने तक ही होल्ड कर पाए हैं
शीबा इनु कॉइन कई बड़ी कंपनी के द्वारा पेमेंट के रूप में लिया जा रहा है
शीबा इनु कॉइन की पेमेंट के लिए लगातार पार्टनरशिप की जा रही है
एथेरियम लेयर-2 पर शिबारियम ब्लॉकचैन को लॉन्च किया जायेगा जिसे इसकी लेन देन की प्रक्रिया तेज होगी
बड़ी बड़ी एथेरियम वेल्स ने शीबा इनु कॉइन में अपना पैसा निवेश करना शुरू कर दिया है ताकि बड़ा लाभ उठाया जा सके
अभी तक 65 मिलियन शीबा इनु कॉइन को बर्न किया जा चूका है कॉइन की बर्निंग लगातार की जा रही है
शीबा इनु कॉइन की कीमत शिबारियम ब्लॉकचैन के लॉन्च पर तेजी से बढ़ने के अनुमान लगाये जा रहे हैं