Shiba inu की कीमत क्यूँ बढ़ नहीं रही है जानिए

अगर आप भी शीबा इनु कॉइन को होल्ड करते है तो ये जानना आपके लिए जरुरी है कि इसकी कीमत क्यूँ नहीं बढ़ रही है

शीबा इनु कॉइन की कीमत मार्च महीने में 0.000917 रूपये चल रही है जो की अपने पुराने रेट से 90% नीचे चल रहा है

सभी ने ये सोचा था कि शिबेरियम ब्लॉकचैन का बीटा आयगा और इसकी कीमत में उछाल देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ

शिबेरियम ब्लॉकचैन का बीटा की जब खबर आई थी तो शीबा इनु की ब्लॉकचैन में इस्तेमाल होने वाला टोकन Bone की कीमत में ही उछाल देखें को मिला है

शीबा इनु कॉइन की कीमत में कोई भी उछाल देखने को नहीं मिला इसकी वजह थी की शीबा इनु कॉइन को बहुत ही ज्यादा मात्रा में बेचा गया था

क्रिप्टो ब्रोकर voyager ने कॉइन बेस पर 270 बिलियन कॉइन को बेचने के लिए भेजा था

शीबा इनु कॉइन की कीमत न बढ़ने से सभी होल्डर्स काफी नाराज दिखाई दे रहे है

शीबा इनु कॉइन के होल्डर्स ने ट्विटर पर लीड डेवलपर को काफी कुछ कह दिया है और अपनी नाराजगी दिखाई है

शीबा इनु कॉइन के लीड डेवलपर ने कहा है कि FUD आने की वजह से ऐसा हुआ है और ब्लॉक चैन पर काम किया जा रहा है