शीबा इनु कॉइन क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में लोगों की पहली पसंद है क्यूंकि लोग अभी भी सोचते हैं कि ये अच्छा प्रॉफिट दे सकता है
शीबा इनु कॉइन जब क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में आया था तब ये सिर्फ एक मेम कॉइन था उसके बाद इसने बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया
शीबा इनु कॉइन की इन दिनों कीमत मार्किट में पहले के मुकाबले 90% तक गिरावट देखने को मिल रही है
शीबा इनु कॉइन के होल्डर भी बढ़ते जा रहे हैं और अब 13 लाख से भी ज्यादा हो गये है
शीबा इनु कॉइन की कार्ड गेम लांच होने के बाद कई बड़ी कंपनीयों ने इस कॉइन को भुगतान के रूप में लेना शुरू कर दिया है
शीबा इनु कॉइन में सबसे ज्यादा पैसा निवेश भारत के लोगों ने कर रखा है पूराने कुछ निवेशक नुकसान में चल रहे हैं
ऑन-चेन एनालिटिक्स फर्म बड़ी बड़ी लेन देन के उम्र नज़र रखती है उनके आंकड़ों के अनुसार शीबा इनु में पीछे कुछ घंटो में 300% से ज्यादा की लेन देन बढ़ी है
शीबा इनु कॉइन की कीमत कम होने की वजह से व्हलेस ने 2.8 ट्रिलियन शीबा इनु कॉइन ख़रीदे हैं
शीबा इनु कॉइन की कम्युनिटी इस दिसंबर में shibarium ब्लाकचैन को लांच होने का इंतजार कर रहे हैं
shibarium ब्लाकचैन लांच होने के बाद शीबा इनु कॉइन की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है