शिबा इनु कॉइन $0.10 डॉलर तक जा सकता है जानिए

शिबा इनु भारत में सबसे ज्यादा ख़रीदे जाने वाला कॉइन बन गया है इसमें लोगों ने सबसे ज्यादा पैसा निवेश किया है

सोशल मीडिया द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत में 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश कर रखा है जिसमें शिबा इनु के होल्डर्स सबसे ज्यादा है

साल 2022 की बात की जाये तो इस साल शिबा इनु में $120 डॉलर से भी ज्यादा निवेश किया गया है इस गिरावट वाली मार्किट में सबसे ज्यादा ट्रेड किया गया है

शिबा इनु को लोगों ने ज्यादा मात्रा में होल्ड करके रखा हुआ है क्यूंकि सबका मानना है कि शिबा इनु कॉइन पहले की तरह अच्छा प्रॉफिट दे सकता है

शिबा इनु की गेम लॉन्च होने के बाद भी इसमें अभी तक इसकी कीमत में उछाल देखने को नहीं मिला है ये भी एक कारण हो सकता है कि ये कभी भी प्रॉफिट दे सकता है

अमेरिकन ई कॉमर्स कंपनी ने बिटपे के साथ भुगतान के लिए समझौता किया है अब आप किसी भी सामान को खरीदने के लिए शिबा इनु में भुगतान कर सकते हैं

गूगल क्लाउड द्वारा कॉइनबेस एक्सचेंज कंपनी के साथ पेमेंट के लिए समझौता किया गया है कि अब क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट कर सकत है जिसमें शिबा इनु कॉइन भी शामिल है

शिबा आर्मी द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर श्योतोशी कुसमा के ऊपर दबाव बनाते दिख रहे हैं कि शिबेरियम ब्लॉकचैन को जल्दी लॉन्च किया जाये

शिबा इनु इसी साल में खुद की ब्लॉकचैन शिबेरियम को लॉन्च करने वाला है जिस पर शिबा इटरनिटी गेम को टेस्ट किया जायेगा

शिबा इनु की लगातार बर्निंग भी की जा रही है पिछले 24 घंटे में पांच ट्रांजैक्शन के द्वारा लगभग 154 मिलियन कॉइन को बर्न किया गया है

शिबा इनु अपने प्रोजेक्ट के ऊपर काम करता जा रहा है और शिबा इनु कॉइन भविष्य में 1 डॉलर को भी पार कर सकता है