शेख माहिरा दुबई के सबसे बड़े शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी है इस लिए उन्हें दुबई की राजकुमारी भी कहा जाता है
शेख माहिरा अपने 11 भाई बहनों के बीच बड़ी हुई है सभी बच्चों में उसे उनके पिता बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं
शेख माहिरा इस्लामिक नियम को नहीं मानती है और कभी भी सर पर हिजाब नहीं पहनती है
शेख माहिरा को दुबई की सबसे सुंदर राजकुमारी भी कहा जाता है और वो काफी शाही तरीके से रहती भी है
शेख माहिरा के पिता ने अपनी ज़िन्दगी में छे शादियाँ की है शेख माहिरा की माँ ग्रीक की रहनी वाली थी बाद में उसने तलाक ले लिया था
शेख माहिरा को उनके पिता ने काफी आज़ादी दी हुई है और शेख माहिरा ज्यादा चमकीले कपड़े पहनना पसंद करती है
शेख माहिरा को घुड़सवारी करने का बहुत शौक है और उनके पास एक एक मेहेंगे घोड़े भी है
शेख माहिरा के अस्तबल में रखे गए घोड़ों का खर्चा भी करोड़ों में आता है
शेख माहिरा ने दुबई , यूनाइटेड किंगडम और ग्रीस से अपनी पढाई की है उसे स्विमिंग का भी बड़ा शौक है
शेख माहिरा की नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर बताई जाती है उनके पास अलग अलग मॉडल्स की कार भी है
शेख माहिरा के पिता का अपना चिड़ियाघर भी है जहाँ पर शेख माहिरा जानवरों के साथ फोटो भी खींचती है