आज के समय में ज्यादतर भारतीय क्रिप्टोकरेंसी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं क्यूंकि क्रिप्टोकरेंसी में कम समय में मुनाफा ज्यादा होता है

आज के समय में आप क्रिप्टोकरेंसी को इंडियन एक्सचेंज पर आसानी से खरीद बेच सकते हैं

कुछ दिन पहले जैसे ही U.S Inflation के अकड़े ख़राब आये है तब से क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में गिरावट देखने को मिल रही है

बिटकॉइन ने क्रिप्टोकरेंसी मार्किट अपना बड़ा सपोर्ट 18500 डोलर तोड़ कर नीचे तरफ चला गया है जिसका असर सभी क्रिप्टो ऑल्ट कॉइन पर देखने को मिल रहा है

U.S में FOMC के द्वारा एक मीटिंग रखी गई है जिसमें ब्याज दर कितना बढ़ाना है उसके ऊपर चर्चा की जाएगी

अनुमान लगाया जा रहा है की इस FOMC के मीटिंग में ब्याज दर 1% से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है

Rich Dad And Poor Dad बुक के लेखक Robert Kiyosaki का कहना है सरकार Inflation के आंकड़ों को छुपा रही है ये Inflation 7% नहीं 16% के आसपास है

इस लिए सरकार Inflation को काबू करने के लिए ब्याज दर ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करेगी

FOMC की मीटिंग में अगर ब्याज दर उम्मीद से ज्यादा बढती है तो हमें क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में बहुत बड़ा डंप देखने को मिलेगा

अगर कोई भी क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में पैसा लगाना चाहता है तो वो 21 सितंबर के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्किट की हालत देखने के बाद ही लगाये