एलिज़ाबेथ द्वितीय रानी बनने के लिए पैदा नहीं हुई थी पर जब वो रानी बनी तो वो दुनिया की सबसे लंबे लंबे समय तक शासन करने वाली रानी बनी
Images Source-Google
एलिज़ाबेथ द्वितीय ने 70 साल तक ब्रिटेन की रानी रही और उन्होंने अपनी पर पर दादी महारानी विक्टोरिया का भी रिकॉड तोड़ दिया
Credit-Getty Images
एलिजाबेथ और फिलिप माउंटबेटन 1934 में ग्रीस और डेनमार्क की राजकुमारी मरीना (फिलिप चचेरे भाई) और प्रिंस जॉर्ज, ड्यूक ऑफ केंट (एलिजाबेथ के चाचा) की शादी में पहली बार मिले थे
Credit-Getty Images
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की फिलिप से दूसरी मुलाकात दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुई थी जब महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय गाड़ियों को ठीक किया करती थी
Credit: Getty Images
एलिज़ाबेथ जब अपने परिवार 22 July 1939 को साथ डार्टमाउथ में रॉयल नेवल कॉलेज की जाँच करने गई थी उस वक़्त एलिज़ाबेथ द्वितीय की उम्र 13 साल की थी
Credit: Britannia Museum, Dartmouth
Credit: © Neil Armstrong
जब एलिज़ाबेथ द्वितीय की मुलाकात फिलिप माउंटबेटन से हुई उस समय फिलिप की उम्र सिर्फ 18 साल थी
फिलिप माउंटबेटन रॉयल नेवल के अधिकारी के साथ साथ ग्रीस और डेनमार्क के राजकुमार भी थे
Credit-Getty Images
दोनों को एक दुसरे को देख कर प्यार हो गया फिर दोनों एक दुसरे को चिठियाँ लिखने लगे जिससे उनकी नजदीकियां और बढ़ गई
Credit-Getty Images
1946 में फिलिप माउंटबेटन ने जॉर्ज छठवें से उनकी बेटी का शादी के लिए हाथ मांगा था मगर उनके पिता ने एलिज़ाबेथ द्वितीय की 21 साल उम्र होने तक इंतजार करने को कहा था
Credit-Getty Images
साल 1947 में लंदन के बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ और फिलिप माउंटबेटन की सगाई की घोषणा की गई सगाई के बाद फिलिप ने अपने ग्रीक और डेनिश शाही खिताब को छोड़ दिया
Credit-Getty Images
एलिजाबेथ और फिलिप की शादी 20 नवंबर 1947 को हुई थी किंग जॉर्ज ने उन्हें ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, अर्ल ऑफ मेरियोनेथ और बैरन ग्रीनविच की उपाधि से सम्मानित किया।
Credit-Getty Images