महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बचपन में कभी भी स्कूल नहीं गई उन्हें टीचर घर पर ही पढ़ाने आते थे

1945 में जब दूसरा विश्व युद्ध खत्म हुआ था तब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने और उनकी छोटी बहन ने गुप्त रूप से शहर की गलियों में लोगों की  भीड़ के के साथ जश्न मनाया था

(Image credit: Lisa Sheridan)

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय साल में दो बार अपना जन्मदिन मानती थी पहले जन्मदिन 21 अप्रैल को और दूसरा परेड के साथ जून में जिसमें जनता शामिल होती थी

(Image credit:Joe Giddens / POOL / AFP

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को 13 साल की उम्र में फिलिप से प्यार हो गया था उस समय फिलिप 18 साल की उम्र के थे

Image credit: getty 

जिस दिन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और फिलिप की शादी थी उस दिन उनका टियारा टूट गया था जिसे किसी को पता लगे बिना ठीक करवाया गया था

Image credit: getty 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति फिलिप शादी होने से पहले उनके चचेरे भाई थे

Image credit: getty 

फिलिप ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  के साथ शादी के बाद ग्रीस और डेनमार्क के शाही परिवारों से मिली उपाधियों को त्याग दिया था

Image credit: getty 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  दुनिया मैं सबसे लंबे समय तक राज करने वाली पहली महारानी थी

Image credit: Google

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  अपने 70 साल के शासन काल के दौरान 15 ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों से मिलीं

White Lightning

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  के पास ब्रिटेन के पानी में तैरने वाले हंस और डॉल्फ़िन थे

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेसमें शाही परिवार वालों के लिए खुद की एटीएम मशीन लगी थी

राजा और रानी को कभी भी कर का भुगतान नहीं करना पड़ता है पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1993 से आय पर टैक्स देती आ रही थी

एलिजाबेथ द्वितीय के रानी होने के कारण उन पर कभी मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था न ही उनसे कभी सबूत मांगे जा सकते थे

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 2015 में न्यूयॉर्क शहर में 7.9 मिलियन डॉलर का लक्ज़री अपार्टमेंट ख़रीदा था जो की मिडटाउन ईस्ट में लक्ज़री प्लाजा लॉर्ड नॉर्मन फोस्टर द्वारा डिजाइन किया गया था

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने जब भी हस्ताक्षर करती थी तो वो आखिर में हस्ताक्षर को अलग बनाने के लिए R का इस्तेमाल करती थी