एलिजाबेथ द्वितीय को साल 1952 में उनके पिता के मरने के बाद ब्रिटेन की महारानी बनाया गया था उनका कई देशों के ऊपर राज था

एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन में 70 साल तक राज किया उनकी मौत 8 सितम्बर 2022 को हुई जब उनकी मौत हुई तब उनकी उम्र 96 साल थी

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने राज घराने में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थी उन्हें एपीसोडिक मोबिलिटी नाम की बीमारी थी

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के मौत के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया राजा बनाया गया है एलिजाबेथ द्वितीय के चार बच्चे है

चार्ल्स तृतीय के नाम के पीछे तृतीय रखने का कारण यह है की राज घराने में इसे पहले भी चार्ल्स नाम से दो राजा रह चुके है

ब्रिटेन के नोटों में भी बदलाव किया जायेगा पहले ब्रिटेन के नोटों पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के फोटो लगा करती थी अब चार्ल्स तृतीय की फोटो लगाई जाएगी

ब्रिटेन को 70 सालों के बाद राजा को राज करने के लिए मिल रहा है अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बेटे को किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाना जायेगा

ब्रिटेन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को कुछ देशों में जाने के लिए कभी भी पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती थी वो बिना पासपोर्ट के कई देशों में जा भी चुकी हैं

किंग चार्ल्स तृतीय भी अब बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में जा सकते हैं और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइव कर सकते हैं

अब किंग चार्ल्स तृतीय  इंग्लैंड, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा समेत कई अन्य राष्ट्र मंडल क्षेत्र पर राज करेंगे

अब ब्रिटेन के राष्ट्रीय गान में भी बदलाव किया जायेगा जहाँ पर रानी शब्द का इस्तेमाल किया गया है वहां पर राजा शब्द का इस्तेमाल होगा