दोस्तों महारानी
एलिजाबेथ
द्वितीय
स्वभाव मजकियाँ
और दयालू रानी थी
ब्रिटेन
की जनता उन्हें
बहुत
ही प्यार करती है
ब्रिटेन की
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय का निधन 96 साल की उम्र में
8 सितम्बर 2022
को हुआ ब्रिटेन पर उन्होंने 70 साल तक
राज
किया
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
फ्रांस
के
लुई 14
के बाद सबसे ज्यादा दिनों तक राज करने वाली
महारानी
हैं लुई 14 ने
72 साल
तक फ्रांस पर राज किया है
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
की लंबी
उम्र
का राज था अपनी सेहत और खाना पान का
ध्यान
रखना अपनी
सुबह
की शुरुआत अर्ल ग्रे चाय (Earl Grey tea) से
करती
थीं
इस चायपत्ती को
बरगामोट ऑरेंज
के छिलके का तेल और दूध डाला जाता था इसमें
चीनी
का इस्तेमाल
नहीं
किया जाता था
इसके बाद नाश्ते में एक
कटोरी
साबुत
अनाज
या फिर जैम के साथ टोस्ट लेती थी दोपहर में
सलाद
के साथ
मछली
खाती थी
रात के खाने के बीच में
खीरे
का
सैंडविच
या सब्जियां खाती थी रात के खाने के बाद
स्वीट वाइन
पीना पसंद करती थीं
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
अनुशासन
के साथ स्वस्थ भोजन खाना पसंद करती थी उनके लिए बगीचों से ताजे
फल
लाये जाते थे
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
को पालतू
जानवर
कुत्तों से बहुत ही प्यार था वह उनके साथ
घुमती
थी
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
रात को
समय
पर सो जाती थी और सुबह जल्दी उठ जाती थी वह
जरुरत
के हिसाब से
पूरी नींद
लेती थी
महारानी एलिजाबेथ
द्वितीय
को
घुड़सवारी
का बहुत शोक था समय मिलने पर वो
घुड़सवारी
भी करती थी
महारानी
एलिजाबेथ
द्वितीय ड्रिंकिंग भी करती थी कुछ समय बाद
डॉक्टरों
ने उन्हें
ड्रिंकिंग
करने से माना कर दिया था