Image Credit-TwitterSuella

सुएला ब्रेवरमैन का जन्म 3 अप्रैल 1980 हैरो, ग्रेटर लंदन में हुआ था सुएला ब्रेवरमैन ने अपना बचपन वेम्बली में बिताया

Image Credit-TwitterSuella

उनके पिता का नाम क्रिस्टी फर्नांडीस और माता का नाम  उमा फर्नांडीस है ये दोनों 1960 में केन्या और मॉरीशस से ब्रिटेन आए थे।

Image Credit-TwitterSuella

उनकी मां का जन्म एक हिंदू तमिल मॉरिशस परिवार में हुआ था और वो गोवा की मूल निवासी  है

Image Credit-TwitterSuella

उन्होंने ब्रेंट के उक्सेंडन मैनर प्राइमरी स्कूल और हीथफील्ड स्कूल से प्रारंभिक  शिक्षा प्राप्त की है फिर उन्होंने क्वींस कॉलेज, कैम्ब्रिज में कानून में कानून की पढाई की

Image Credit-TwitterSuella

वह अपने पढाई के दिनों में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी कंजर्वेटिव एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं यहाँ से उनकी राजनीतिक करियर की शुरुवात हुई

Image Credit-TwitterSuella

सुएला ब्रेवरमैन दो साल के लिए फ्रांस में चले गई वहां पर उन्होंने पैंथियन-सोरबोन विश्वविद्यालय से यूरोपीय और फ्रांसीसी कानून में मास्टर डिग्री हासिल की

Image Credit-TwitterSuella

सुएला ब्रेवरमैन ने 2018 में रायल ब्रेवरमैन से हाउस ऑफ कॉमन्स में शादी की और उनके अब दो बच्चे है बेटी का नाम गैब्रिएला और बेटे का नाम जॉर्ज है

Image Credit-TwitterSuella

सुएला ब्रेवरमैन ने 2005 लीसेस्टर ईस्ट में आम चुनाव लड़ा था जहाँ पर वो दुसरे स्थान पर रही

Image Credit-TwitterSuella

सुएला ब्रेवरमैन 2015 में फेयरहैम से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था

Image Credit-TwitterSuella

सुएला ब्रेवरमैन 2 साल तक कैबिनेट मंत्री और अटॉर्नी जनरल पद पर भी रह चुकी हैं लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी है

Image Credit-TwitterSuella

Image Credit-TwitterSuella

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद को ब्रिटेन की गृह मंत्री नियुक्त किया है

Image Credit-Google

लंदन में एशियन अचीवर्स अवार्ड्स में सुएला ब्रेवरमैन को पहली बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार की जीत हासिल की है

Image Credit-AsianAchieversAwards