प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1996 को जयपुर, राजस्थान हुआ है
प्रियंका चाहर चौधरी के एक आर्मी ऑफिसर है उनका एक भाई और एक बहन है प्रियंका ने अपनी एजुकेशन केंद्रीय विद्यालय जयपुर से पूरा किया है
प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत फैशन कैंपेन में मॉडलिंग से की है उसे डांस का भी बहुत शौक है प्रियंका पंजाबी म्यूजिक विडियो में भी काम कर चुकी है
प्रियंका चाहर चौधरी ने इवेंट में भी एक होस्ट के रूप में काम कर चुकी है उन्होंने कई इवेंट शो में भाग ले चुकी है
प्रियंका चाहर चौधरी उसके बाद अपने करियर बनाने के लिए जयपुर शहर से मुंबई में चली गई जहाँ पर उन्होंने कुछ शो से अपनी शुरुवात की थी
प्रियंका चाहर चौधरी ने 2018 में गठबंधन टीवी सीरियल में सेजल पारेख नाम की लडकी का रोल किया था
प्रियंका चाहर चौधरी ने टेलीविजन के कई शो किये है जिनमे परिणीति और ये है चाहतें जैसे शो शामिल है
प्रियंका चाहर चौधरी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है इसमें उल्लू एप्प पर 2019 में 3जी गली गलोच गर्ल्स सीजन 1 शामिल है
प्रियंका चाहर चौधरी ने कलर टीवी के शो उडेरियन में तेजो संधू के रोल को निभाया उसके बाद लोग उन्हें उस शो के जरिये बहुत पसंद की जाने लगी है
प्रियंका चाहर चौधरी अब बिग बॉस 16 की उमीदवार है और लोगो द्वारा बहुत पसंद की जा रही है प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता के साथ प्यार में होने की बात कह दी है