Image Credit:ColorTV
बिग बॉस सीजन 16 में इस हफ्ते का वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं वो सिर्फ इस हफ्ते ही होस्ट करेंगे
Image Credit:ColorTV
अगले दो हफ्ते में होने वाले वीकेंड के वार फराह खान होस्ट करेंगी और उसके बाद फिनाले में सलमान खान होस्ट करेंगे
Image Credit:instagram
पिछले वीकेंड के वार में शालीन भनोट और टीना की जम कर दिबांग और संदीप सिकंद ने क्लास लगाई थी
Image Credit:ColorTV
इस वीकेंड के वार पर भी शालीन भनोट और टीना की क्लास लगने वाली हैं जिस तरह से उन्होंने बाहर की बातें बोली हैं
Image Credit:instagram
प्रियंका चौधरी की भी क्लास लग सकती है जिस तरह से वो टीना से बुलवाने की कोशिश कर रही थी
Image Credit:ColorTV
निमृत कौर अहलुवालिया को भी बोला जा सकता है जिस तरह से वो पूरे वीक प्रियंका चौधरी का नाम ही लेती नज़र आती है लेकिन उसके मुह पर कुछ नहीं बोलती है
Image Credit:ColorTV
सौंदर्या शर्मा की भी क्लास लग सकती थी जिस तरह से उन्होंने गौतम के साथ फेक प्यार का नाटक किया था अब उससे मानने से इनकार कर रही हैं
Image Credit:instagram
टिकट तो फिनाले निमृत को मिल गया तो शिव ठाकरे को भी कहा जा सकता हैं कि जाग जा भाई अब दोस्ती नहीं गेम पर धयान दो
Image Credit:instagram
बिग बॉस भी कॉन्फेशन रूम में शिव ठाकरे को समझा चुके हैं कि कितना बोझ लेकर आगे जाओगे जाग जाओ अब कुछ ही हफ्ते बाकी है
Image Credit:instagram
अर्चना गौतम की भी क्लास लग सकती है जिस तरह से उनकी शिव ठाकरे के साथ लड़ाई हुई थी और उन्होंने कुछ शब्द गलत बोल दिए थे
Image Credit:instagram